बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय नर्सिंग सेमिनार में स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग देहरादून के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

बनारस  हिन्दू विश्वविद्यालय में  आयोजित  राष्ट्रीय नर्सिंग सेमिनार में स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग देहरादून के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
Spread the love

बनारस / देहरादून : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलेज द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न राज्यों के नर्सिंग संस्थानो के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड राज्य से स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के एम एस सी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एवं बी एस सी नर्सिंग की छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग देहरादून से प्रतिभाग करने वाले नर्सिंग शिक्षिका पूजा गोदियाल, गरिमा भारद्वाज और गीतांजली असवाल ने बताया की यह सेमिनार मेंटल हेल्थ नर्सिंग से संबंधित था, जिसमे स्टेट कॉलेज देहरादून से गये एम एस सी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने पेपर प्रजेटेशन दिया। साथ हीं रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, गढ़वाली कुमाउनी, और जौनसारी परिधान और गीत  तथा मनमोहक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटने में कामयाब रहे। उत्तराखण्ड की संस्कृति को बनारस  हिन्दू विश्वविद्यालय के मंच  से उत्तराखंडी संस्कृति की झलक पूरे देश  से आये प्रतिभागियो के सम्मुख  प्रस्तुति देकर राज्य का नाम  गौरवान्वित किया।

पूर्व प्राचार्य स्टेट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग देहरादून एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के नर्सिंग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि यादव ने कहा की उत्तराखंड में प्रतिभावों की कमी नहीं हैँ, यँहा से नर्सिंग क्षेत्र में उभरते हुए नर्सिंग क्षेत्र की प्रतिभाए आगे आ रही हैँ।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *