यमकेश्वर के दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी गॉव में पिछले छह माह से पानी की किल्लत, जल जीवन मिशन योजना की दोनों लाईने क्षतिग्रस्त

यमकेश्वर के दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी गॉव में पिछले छह माह से पानी की किल्लत, जल जीवन मिशन योजना की दोनों लाईने क्षतिग्रस्त
Spread the love

यमकेश्वरः एक तरफ जहॉ उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में जी 20 सम्मेलन का भव्य आयोजन हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ गॉव में सरकार की योजना हर घर नल हर घर जल योजना में एक बार नल बिछाने के बाद उनकी तरफ विभाग द्वारा ऑखे फेर ली हैं। यमकेश्वर के दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी गॉव मेंं जुलाई में बरसात लगने के बाद से पानी की लाईने क्षतिग्रस्त हो गयी थी, जिनकी सुधी अभी तक विभाग द्वारा नहीं ली गयी है, जबकि इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी जा रही है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से गाँव के 15 परिवार प्रभावित हों रहे हैँ।
बता दें कि जल संस्थान द्वारा यहॉ पर 1989 में सिमारीधार तोक से स्त्रोत पानी की पाईप लाईन बिछायी गयी थी जिस पर पानी आता रहता था। वर्ष 2022 में जल जीवन मिशन के द्वारा सर्वे किया गया, और इसी सिमारीधार तोक के स्त्रोत से दूसरी पाईप लाईन बिछा दी गयी, वहीं कुछ अन्य परिवारों के लिए बेगरा नामक स्त्रोत से भी पानी की पाईप लाईन बिछा दी गयी। मार्च में पानी की आपूर्ति होने लगी। बरसात में बेगरा नामक स्त्रोत से आने वाली पाईप लाईन बरसात में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, और दूसरी सिमारीधार तोक की नई लाईन पर भी समस्या आ गयी, और पानी आपूर्तित होना बंद हो गया।

जल संस्थान की पुरानी लाईन पर भी पानी नहीं आ रहा है, इस संबंध में संबंधित विभाग को अवगत कराया गया तो उनका कहना है कि अब यह कार्य जल जीवन मिशन के अन्तर्गत दूसरी लाईन बिछायी गयी है उस पर संबंधित के द्वारा किया जायेगा। ग्रामीणों को दूर से पानी लाने को मजबूर हैं, जबकि घर के आगे नल सूखे पड़े हुए हैं।

स्थानीय निवासी संजीव कंण्डवाल ने बताया कि माह जुलाई में बरसात के बाद से गॉव में पानी की भारी किल्लत हो गयी है। घर के आगे लगे नल भी अब दुश्मन लग रहे हैं, क्योंकि उनमें पानी नहीं आ रहा है तो वह भी उचित प्रतीत नहीं हो रहे हैं। वहीं राजेश रावत और आयुष रावत ने कहा कि हमारे द्वारा पानी की लाईन को ठीक करने के लिए स्वयं प्रयास किया गया किंतु प्रयास सफल नहीं हुआ।
वहीं लाईन पर काम करने वाला ठेकेदार के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया जा रहा है और संबंधित विभाग के अधिशाषी अभियंता के द्वारा भी इस संबंध में कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा रही है कि उक्त लाईन की मरम्मत कब होगी और पानी की आपूर्ति कब तक हो पायेगी। ग्रामीणों द्वारा भारी आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।

    वही विभागीय अभियंता अक्षय वर्मा का कहना हैँ की साइकिलवाडी का उक्त पेयजल योजना का आपदा का प्रकालन जिलाधिकारी पौड़ी को भेज दिया गया है जैसे वहा से फंड मिलेगा आपदा का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *