देशभर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालयों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही देश भर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। व्हाट्सएप पर मिली इस धमकी के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाना में केस भी दर्ज किया गया है। लखनऊ की पुलिस के साथ अन्य एजेंसियां इस प्रकरण की पड़ताल में जुट गई हैं।
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लखनऊ तथा उन्नाव के कार्यालय के साथ ही देश के अन्य राज्यों में चार कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली है। धमकी मिलने के बाद लखनऊ के मड़ियांव थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह धमकी देने वाले लोगों के बार में जानकारी की जा रही है। यह धमकी सोमवार रात बजे व्हाट्सएप के माध्यम से मिली है। अल अंसारी इमाम रजी उन मेंहदी नाम का एक व्हाट्सएप पर कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में यह धमकी दी गई है। माना जा रहा है कि अल इमाम अंसार रजी उन मेंहदी नाम के ग्रुप में एक आरएसएस कार्यकर्ता इनवाइट लिंक के जरिए जुड़ गया। इसके बाद उसको यह मैसेज मिला है। धमकी भरा मैसेज सेक्टर क्यू अलीगंज निवासी प्रोफेसर नीलकंठ पुजारी को वाट्सएप पर भेजा गया था। प्रोफेसर ने मड़ियांव कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है।