सेल्यूलर जेल पर महान क्रांतिकारी शहीद महावीर सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। सेल्यूलर जेल पर महान क्रांतिकारी शहीद महावीर सिंह को देंगे श्रद्धांजलि। चौधरी हरपाल सिंह। स्वतंत्रता आंदोलन में सेल्यूलर जेल का क्रांतिकारी इतिहास रहा है, जिसमें महान देशभक्त महावीर सिंह का बलिदान अंग्रेजो के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन के कैदियों पर अंग्रेजों के किए गए अत्याचार की एक मिसाल है। जेल के मुख्य द्वार के बाई तरफ लगाई गई 7 प्रतिमाओं में से एक प्रतिमा शहीद महावीर सिंह की है। इसी स्थान पर बलिदान दिवस 17 मई बुधवार प्रातः 10 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पोर्ट ब्लेयर के वर्तमान व पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि सेल्यूलर जेल में शहीदों की कुर्बानी सुनाने पर लगने वाले ₹300 के शुल्क को हटवाने के लिए चौधरी हरपाल सिंह राणा 12 मई से पोर्ट ब्लेयर में हैं, जिन्होंने 12 मई से सेल्यूलर जेल पर अनशन करने की घोषणा की थी। लेकिन वहां पर कई दिन से लगातार आ रहे तूफान के कारण से अनशन नहीं हो सका। राणा ने बताया कि अनशन की स्वीकृति भी तूफान के कारण से नहीं मिली है, लेकिन अब तूफान शांत हो गया है। इसलिए शहीद महावीर सिंह के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें अंडमान निकोबार दीप समूह और भारत सरकार से मांग की जाएगी कि ₹300 के लगने वाले शुल्क को हटाया जाए। जिससे अधिक से अधिक देशभक्त नागरिक शहीदों पर किए गए अत्याचार की गाथा, कहानियों को सुन सके और उनसे प्रेरणा लेकर वह भी देश समाज के लिए कार्य कर सकें। आजादी के अमृत महोत्सव पर क्रांतिकारियों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।