अभिजीत डबराल की कप्तानी में अंडर 18 SFA बॉलीबाल चैंपियनशिप उत्तराखंड 2022 का भागीरथी स्कूल ने जीता खिताब
देहरादून : अन्तर्राजीय अंडर 18 SFA बॉलीबाल चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी देहरादून में दिनांक 5 मई से 15 मई के बीच हुआ, जिसमे प्रदेश के बॉलीबाल टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार स्थित भागीरथी विद्यालय की टीम की अगुवाई अभिजीत डबराल द्वारा की गई। अभिजीत डबराल के नेतृत्व में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्पेन्स स्कूल विकासनगर को 16/4 से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने टीम के नाम किया।
अभिजीत डबराल पुत्र हर्ष डबराल ( पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत कुन्तनी ) मूल निवास ग्राम मसोगी ब्लॉक द्वारीखाल हाल निवास हरिपुर के निवासी है। अभिजीत डबराल के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिये समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त की।