उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट ने “प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान” में सहयोग करते हुए 6 मरीजों को 6 माह के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का लिया संकल्प-
देहरादून : को उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर देहरादून में प्रातः 11 बजे “प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत 6 टी. बी. मरीजों को 6 माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। एक सूक्ष्म कार्यक्रम में केंद्र के प्रभारी डा. प्रताप सिंह रावत की उपस्थिति में इन मरीजों को पहले माह का निर्धारित पौष्टिक आहार भेंट किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से विनोद बहुगुणा, गणेश चन्द्र उनियाल, अनूप बड़थ्वाल, डा. राकेश बलूनी एवं हरेंद्र सिंह असवाल उपस्थित रहे। गणेश चंद्र उनियाल ने ट्रस्ट का परिचय एवं क्रियाकलापों की संक्षिप्त जानकारी दी। केंद्र प्रभारी डा. प्रताप सिंह रावत ने अपने संबोधन में ट्रस्ट के इस कदम की सराहना की एवं आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इस तरह का सहयोग रोगियों को मिलता रहेगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम को शीघ्र ही प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भी लागू किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी श्री गिरीश बवाड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया। केंद्र की ओर से श्री संदीप पंवार, श्री रामचंद्र मालगुड़ी, एवं श्री मनवर सिंह रावत का विशेष सहयोग रहा। ट्रस्ट सभी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।