उत्तराखंड

जनपद चमोली में गैरसैण मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, SDRF ने किया रिकवर

Spread the love

चमोली। आज थाना कर्णप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि गैरसैण मार्ग के पास एक वाहन खाई मे गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मोके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से शव को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

वाहन संख्या :- UK07 AD 4432

मृतक का विवरण :- संजय सिंह रावत उम्र -40 पुत्र श्री दीपक सिंह रावत
पता :– ग्राम सिरी, तहसील – कर्णप्रयाग, जिला – चमोली उत्तराखण्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *