500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले पहले खिलाडी बने विराट कोहली

500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले पहले खिलाडी बने विराट कोहली
Spread the love

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। उन्होंने भारत की पहली पारी में 180 गेंदों पर टेस्ट करियर का 29वां शतक जड़ा। वहीं, तीनों फॉर्मेट मिलाकर यह उनका 76वां शतक रहा।

विराट ने पहले 500 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में विराट के नाम 76 शतक हैं, जबकि सचिन के 75 शतक थे। रिकी पोंटिंग ने 68 और जैक कैलिस ने 60 शतक लगाए थे।

विराट के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि यह उनका 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह इस मुकाम को छूने वाले भारत के चौथे और ओवरऑल 10वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेला जयवर्धने (652), कुमार संगकारा (594), सनथ जयसूर्या (586), रिकी पोंटिंग (560), महेंद्र सिंह धोनी (538), शाहिद अफरीदी (524), जैक कैलिस (519) और राहुल द्रविड़ (509) ऐसा कर चुके हैं। हालांकि, विराट को छोड़कर इन सब में से किसी ने भी अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 50+ का स्कोर नहीं बनाया था। विराट ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। विराट से पहले 500वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम था, जिन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी।

विराट ने टेस्ट में 28वां शतक इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। वहीं, 29वें शतक के लिए उन्होंने सिर्फ चार महीने का वक्त लिया। 28वें टेस्ट और 27वें टेस्ट शतक के बीच विराट ने तीन साल का वक्त लिया था। 27वां टेस्ट शतक उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। इस तीन साल में विराट रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखे थे। हालांकि, अब वह फॉर्म में लौट चुके हैं। इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर यह विराट का चौथा शतक है। टेस्ट में दो शतक के अलावा वह वनडे में श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में दो शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी दो शतक लगाया था।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *