यमकेश्वर के इस क्षेत्र में अस्पताल लाते समय 108 में गूंजी किलकारी
यमकेश्वर। रामजीवाला, यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल लाते समय एक गर्भवती महिला ने 108 एंबुलेंस में ही शिशु को जन्म दे दिया। एंबुलेंस में नवजात शिशु की किलकारियां गूंजने से परिजनों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 108 एंबुलेंस ऋषिकेश के ईएमटी अनुज प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह रामजीवाला, किमसार से प्रसूता के प्रसव पीड़ा उठने की कॉल आयी, जिसके आधार पर वह पायलट संजय राणा के साथ रामजीवाला के लिए निकल पड़े। रास्ता खराब होने के कारण वहां पहुंचने में करीब 3 घंटे लग गए।
गर्भवती महिला और उसके परिजनों को लेकर ऋषिकेश वापस आ रहे थे। रास्ते में महिला को अत्याधिक प्रसव पीड़ा हुई। रास्ता खराब होने के कारण सरकारी अस्पताल ऋषिकेश जल्दी पहुंचना मुमकिन नहीं था। लिहाजा परिजनों की सलाह लेकर रास्ते में ही डिलीवरी कराई गई। ईएमटी ने बताया कि रामजीवाला निवासी 30 वर्षीय बीना देवी पत्नी बृजमोहन ने एंबुलेंस में ही नवजात शिशु को जन्म दिया।