यमकेश्वर: उमरोली जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने किया शिवाय म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर शिव भजन रिलीज

उमरोली जिला पंचायत सदस आरती गौड़ ने किया शिवाय म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर शिव भजन रिलीज
ऋषिकेश: शिवाय म्यूजिक के यू ट्यूब चैनल पर भोले के भक्तों के लिये भजन रिलीज किया गया। यमकेश्वर कि जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लोक गायक गजेंद्र राणा,नवीन कुमाई, दीवान सिंह पंवार,सीमा पंगरियाल, मोहन सिंह बिष्ट, राजवीर शाह, राहुल कठैत, अरुण फरासी, मुकेश रांगड़, चतर सिंह रावत, ने सयुंक्त रूप से रिलीज किया। भजन को स्वर दिए है, युवा गायक विरेन्द्र पंवार ने और नृत्य अभिनय किया है देव और परी ने। संगीत विरेन्द्र पंवार ने दिया है। भजन के निर्माता नवीन कुमाई, निदेशक, अरुण फरासी, ग्रुप, लेखक रेशमा भट्ट और विशेष सहयोग सतीश नौटियाल का रहा है। आप उक्त भजन को इस लिंक पर देख सकते है।