यमकेश्वरः शराब के नशे में शरारती तत्वों ने सड़क के किनारे खडे वाहन में की तोड़ फोड, यमकेश्वर तहसील में रिपोर्ट दर्ज
यमकेश्वरः यमकेश्वर के जामल गॉव निवासी अकलेश चौहान ने तहसील यमकेश्वर में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उनके वाहन संख्या यूके12टीबी0827 काण्डा ग्राम के समीप खड़ी कर रखी थी। जिसमें रात्रि 11 बजे लगभग वाहन में तोड़ फोड की गयी। तोड़ फोड करने वाले युवक नशे में थे और कांडा गॉव के निवासी थे। उन्होंने गाड़ी की तोड़ फोड़ करने के बाद अपने कपड़े वाहन में ही भूल गये, कपड़ों के आधार पर उनकी पहचान की गयी। वाहन की तोड़ फोड करने वालों में प्रियांशु और राजेश का नाम दर्ज किया गया गया है, साथ ही वाहन मालिक ने इनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने की मॉग तहसील प्रशासन से की है।