राजकीय इंटर कॉलेज भृगुखाल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में इन विद्यालयों का रहा दबदबा

राजकीय  इंटर  कॉलेज भृगुखाल  में आयोजित  ब्लॉक स्तरीय खेल  प्रतियोगिता में  इन विद्यालयों का रहा  दबदबा
Spread the love

यम्केश्वर। ब्लॉक मे आयोजित शीतकालीन दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन विधि पूर्वक किया गया। यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित क्रीडा प्रतियोगिता के ब्लॉक खेल समन्वयक बीरेंद्र तनवार ने बताया कि क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 09 नवंबर 2022 से 10 नवंबर 2022 को मुख्य अतिथि रमेश सिंह तोमर के कर कमलो द्वारा अटल उत्कृष्ट रा.इ.का. भृगुखाल में प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें विकास क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं सहित 8 न्याय पंचायत संकुल ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में लंबी कूद ऊंची कूद गोला फेंक गोला फेंक सांस्कृतिक कार्यक्रम सुलेख मानचित्र एवं एथलीट 100 मीटर200 मीटर 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, 15 आदि प्रतियोगिताएं दिनांक 9/11/22 से 10/11/22 तक दो दिवसीय प्रतियोगिताएं का समापन हुआ।

प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धाओं में u14 बालक 100 मीटर दौड़ में प्रथम रोहित रा.इ.का. मोहंचट्टी, 400 मीटर में लीलेश यादव रा.इ.का. लक्ष्मणझूला का प्रथम स्थान, u19 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सचिन इ. का. नीलकंठ का प्रथम स्थान, 3000 मीटर में आशीष इ. का. चमकोटखल का प्रथम स्थान रहा । प्रतियोगिता में रोहित चौहान रा० उ०मा०वि० चोपड़ा मल्ला, महिपाल लिंगवाल राइ का लक्ष्मण झूला, विरेंद्र तनवार इंटर कॉलेज पोखरखाल, प्रवीण कुमार, भीम सिंह नेगी, रश्मि गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, हितेश पांडेय, उमेद भंडारी, शैलेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सतेंद्र चमोली द्वारा सभी प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों को संपन्न कराने में विशेष सहयोग पर क्रीड़ा समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ब्लॉक खेल समन्वयक बीरेंद्र तनवार द्वारा सभी शिक्षकों छात्रों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित कर जिला स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने की जानकारी दी। ओर अपनी उपस्थिति देकर विशेष सहयोग किया गया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *