यमकेश्वर: विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 12 मई से 19 मई तक यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट करेगी यमकेश्वर ब्लॉक का भ्रमण

यमकेश्वर: विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 12 मई से 19 मई तक यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट करेगी यमकेश्वर ब्लॉक का भ्रमण
Spread the love

यमकेश्वर : यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर उदय स्लोगन के तहत अपने एक सप्ताह का कार्यक्रम विधायक आपके द्वार के नाम से सोशल मीडिया पर जारी किया है। रेनू बिष्ट के बेटे जिला पंचायत सदस्य अमन बिष्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि यमकेश्वर ब्लॉक भ्रमण कार्यक्रम के बाद द्वारीखाल ब्लॉक एवं दुगड्डा ब्लॉक का भी जल्द होगा भ्रमण कार्यक्रम।

यमकेश्वर उदय 2022 का संकल्प तबतक अधूरा है जबतक यमकेश्वर विधानसभा के अंतिम व्यक्ति के मन तक यह विश्वास दृढ़ नही होता कि अब उनकी आवाज सुनने वाला भी कोई है। आप सभी को जानकारी है कि अभी कुछ ही समय पूर्व मेरेे द्वारा यमकेश्वर विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व आमजनों से क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में फेसबुक, व्हट्सप्प, ई-मेल और जिनसे सम्भव हो सके स्वय के द्वारा प्रस्ताव मांगे गये थे, यह एक पहल थी जिसमें मैं चाहती थी कि क्षेत्र के विकास के लिये आप सभी की भागेदारी भी सम्मिलित हो, यमकेश्वर का जब विकास हो तो उसका पूरा-पूरा श्रेय यमकेश्वर की जनता को मिले, आप सभी के द्वारा 6 हजार से भी अधिक प्रस्ताव यमकेश्वर की इस बेटी को क्षेत्र की समस्याओं हेतु मिले जिसमें सर्वाधिक सड़क और पानी की समस्याएं थी, यह बहुत दुखद है कि आज 21वीं सदी में भी यमकेश्वर विधानसभा सड़क और पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है, आपके द्वारा भेजे गये सभी प्रस्ताव हमारी आॅफिस की टीम ने सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिये हैं, जिनका जैसे-जैसे परिणाम आयेगा आपको सूचित कर दिया जायेगा
भाईयों बहनों जैसा कि अब वह कार्य हमारे आॅफिस द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तो अब मेरा क्षेत्र भ्रमण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, मेरे इस क्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य होगा *विधायक आपके द्वार* जिसमें मैं आप सभी से स्वयं मिलकर आपको धन्यवाद देना चाहती हूँ और साथ आपकी बातों और सुझावों को भी सुनना चाहती हूँ, भाईयों बहनों मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है विशेषकर क्षेत्र के उन लोगों से जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, या फिर ऐसे बुजुर्ग जो अपनी बुजुर्ग अवस्था में अकेले कष्ट में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं, ऐसे कोई भी लोग जो असहाय दीन-दुखी जीवन जी रहे हैं मेरा आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि मेरे क्षेत्र भ्रमण के दौरान आप सभी मुझसे अवश्य मिलें, और यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हों जो इस प्रकार की स्थिति में हो तो आप ऐसे व्यक्ति को अवश्य लाने का कष्ट करें क्योंकि यह एक बहुत बड़े पुण्य का कार्य होगा।

 

 

उन्होंने लिखा है कि ऐसे सभी लोगों की मुख्यमंत्री राहत कोष के द्वारा जितना भी बन सके आर्थिक सहायता होनी चाहिये, भाईयों-बहनों किंतु यह कार्य आप सभी के सामने होगा क्षेत्र के लोगों के सामने ही ऐसे लोगों के नाम चुने जायेंगे जो सच में इसके लिये उचित पात्र हो, साथ ही अन्य समस्याएं जैसे विकलांग पेंशन, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन आदि प्रकार की समस्याओं का भी निदान किया जायेगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 12 मई को नीलकंठ न्याय पंचायत 13 मई को नौगाँव न्याय पंचायत 14 मई को बडोली न्याय पंचायत 15 मई को 16 मई को बनचुरी न्याय पँचायत 17 मई को गैंडखाल न्याय पंचायत 18 मई को किमसार न्याय पंचायत और 19 मई को सीला ग्राम सभा के आस पास के क्षेत्र का भ्रमण करेगी।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *