यमकेश्वर: चौहान_कप_सीजन_03 ( क्रिकेट टूर्नामेंट ) का आयोजन, प्रतिभाग करने वाली टीमे जानने ले यें नियम और शर्ते जितने वाली टीम को मिलेगी इतनी धनराशि
चौहान_कप_सीजन_03
समस्त खेल प्रेमियों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नवयुवक मंगलदल जामल ( ग्रामसभा – जामल) यमकेश्वर के #सर्वोदय_स्टेडियम_बगरा में दिनाँक 16 -01 -2023 (सोमवार) से भूतपूर्व समाज सेवी एंव इ० का० यमकेश्वर के प्रथम प्रबंधक स्व० सोहन सिंह चौहान जी की स्मृति में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रही है, सभी खेल प्रेमियों को सूचित किया जाता है कि दिनाक 14 -01-2023 (शनिवार) तक अपना नामांकन 15 सदस्यीय टीम लिस्ट के साथ सुनिश्चित करवा लें दिनाँक 14-01-2023 को ही लीग मैचों की समयसारणी की घोषणा कर दी जाएगी।
खेल में प्रतिभाग करने के लिए नियम और शर्ते
यमकेश्वर , दुगड्डा और द्वारीखाल ब्लॉक के किसी भी इ० कालेजो के लिए निशुल्क नामांकन है उम्दा प्रदर्शन करने वाली टीम को विशेष रूप से पुरस्कृत किया जायेगा, लीग मैचों में स्कूल की सभी टीमें को आपस मेँ ही खिलाया जायेगा व सभी स्कूल के बच्चे आधार कार्ड पहचान पत्र स्कूल प्रिंसपल से लिखवा कर लायें।
सभी प्रतिभागी यमकेश्वर , दुगड्डा और द्वारीखाल ब्लॉक के ही इस क्रिकेट में भाग ले पायेंगे, अंतिम 11 में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही बहार के खेल पायेंगे..!!
खिलाडियों को यमकेश्वर से सम्बंधित अपना ओरिजिनल पहचान पत्र या आधार कार्ड लाना अनिवार्य रहेगा, किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित टीम को प्रतिबंधित कर दिया जायेगा!
खेल के दौरान मैदान पर अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा, सभी खिलाडी खेल भावना का पूर्ण परिचय देंगे। किसी भी तरह की अनुशाशनहीनता पाये जाने पर सम्बंधित टीम को तत्काल प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। किसी भी घटना, दुर्घटना हेतु टीम कप्तान, खिलाडी स्वयं जिम्मेवार होंगे अतः अनुशाशन व अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें..!
परिस्थितिनुसार आवश्यकता पड़ने पर खेल ब्यवस्था से सम्बंधित किसी भी निर्णय को लेने के लिए आयोजक मण्डल स्वतंत्र होंगे, व सभी टीमों के खिलाडी व कप्तान आयोजकों के निर्णयों को मानने के लिए पूर्णतः बाध्य होंगे!!!
मैच सफ़ेद लैदर गेंद से करवाए जायेंगे, गेंद आयोजकों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी।
सभी टीम अपना सामान (कीट बैग) लेकर आयेंगे।
प्रत्येक मैच नॉकआउट आधार पर होंगे।
एक खिलाड़ी पुरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही टीम से खेल सकता है पकडे जाने पर उक्त टीम को तत्काल टूर्नामेंट से प्रतिबंधित किया जायेगा….
फाईनल मैच में अगर बारिश की दखल अंदाजी होगी तो फाईनल रिजर्व डे के दिन खेला जायेगा, अगर रिजर्व डे भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता तो दोनों टीम को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया जायेगा…..
सभी लीग मैच 15-15 ओवरों और सेमीफाइनल और फाईनल 20-20 ओवरों का खेला जायेगा….
प्रवेश_शुल्क: 3100 /रुपये मात्र
विजेता टीम: ट्रॉफी व 51000/ रुपये मात्र
उपविजेता टीम: ट्रॉफी व 21000/ रुपये मात्र
सर्वोच्च खेल भावना वाली टीम: ट्रॉफी व विशेष पुरस्कार
अन्य पुरस्कार:
मैन ऑफ़ द मैच:
मैंन_ऑफ़_द_सीरीज -5100/ रपये + ट्राफी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक को भी फाईनल के दिन पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा…
हेट्रिक पर 501/ रुपये
तीन छक्के लगातार मारने पर – 251/ रूपये….
आयोजक मण्डल : नवयुवक मंगल दल जामल, एंव समस्त ग्रामसभा – जामल
यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड
सम्पर्क सूत्र: दिगम्बर सिंह उर्फ मस्त पहाडी जी 👉8755018809, 7088011054