जिला स्तरीय खेल प्रतियोगीता के लिए राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामजीवला की अंशिका और वंशिका शुक्ला का चयन, कोटद्वार में करेगी प्रतिभाग
यमकेश्वर: प्रदेश स्तर पर चल रहे राजकीय विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से जिला स्तर के लिए तैयारी चल रही है। यमकेश्वर के राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामजीवला की अंशिका और वंशिका शुक्ला जो की कक्षा 8 की छात्राये है जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामजीवला के प्रधानाचार्य सुधीर अमोली ने बताया की अंशिका का चयन -100मी दौड़ , सुलेख प्रतियोगिता एवं खो-खो में हुआ है, वंही वंशिका शुक्ला -कबड्डी,गोला फैंक,चक्का फैंक में हुआ है। उन्होंने कहा की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिव्य भारत शिक्षा संस्थान गंगाभोगपुर तल्ला में किया गया, जिसमे दोनों बालिकाओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, उन्होने आशा व्यक्त करते हुए कहा की यह दोनों बालिकाएं प्रदेश स्तर पर भी प्रतिभाग करेगी।