यमकेश्वर के 14 वर्षीय आदर्ष भट्ट ने जीएनएस ऑल इण्डिया ओपन निशाने बाजी चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
यमकेश्वरः जहां एक ओर आजकल यमकेश्वर आपदा से त्रस्त है वहीं यमकेश्वर के उदयीमान निशाने बाज आदर्श भट्ट निशाने बाजी प्रतियोगिता मे यमकेश्वर को गौरवान्वित किया है। हाल मे ही 4 से 7 अगस्त के बीच नोयडा मे संपन्न हुयी जीएनएस आल इंडिया ओपन निशाने बाजी चैंपियनशिप मे 14 वर्षीय आदर्श भट्ट ने अपने वर्ग मे शानदार प्रदर्शन करते हुये दस मीटर एअर पिस्टल मे द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया वहीं एक बार फिर 22 .8.2022 मे आदर्श भट्ट ने आल उत्तराखंड स्कूल निशाने बाजी बर्बरीक प्रतियोगिता के दस मीटर एअर पिस्टल मे रेड फोर्ट ट्रिगर शुटिंग एकेडमी की ओर से खेलते हुये अपनी टीम के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये दुसरा स्थान प्राप्त कर एक बार फिर सिल्वर मैडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
मूल रुप से यमकेश्वर विकास खंड बूंगा गांव के आदर्श भट्ट रीसीकेष मे एन. डी. एस स्कूल मे नौवीं कक्षा मे अध्ययन हैं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होने अपने पिता सुदेश भट्ट जो स्वयं एक अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही हैं व अपने कोच सूरज चौहान एवं अपने गुरु जनों को दिया साथ ही आदर्श भट्ट ने बताया कि उनका लक्ष्य भविष्य मे देश के लिये स्वर्ण पदक जीतना है जिसके लिये वो अभी से दिन रात कठोर मेहनत कर रहे हैं पिता सुदेश भट्ट बेटे की 15 दिनों के अंदर लगातार दुसरी उपलब्धि पर काफी खुश नजर आये और उन्होने आदर्श की इस उपलब्धि के लिये जसपाल राणा शुटिंग एकेडमी के अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज जहां पर आदर्श भट्ट ने निशाने बाजी के शुरुवाती गुर सीखे कोच अनिल कवि एवं वर्तमान मे रेड फोर्ट ट्रिगर एकेडमी मे आदर्श के कोच सूरज चौहान को दिया।