कोयला खदान में विस्फोट से 6 मजदूरों की मौत, 7 घंटे के ऑपरेशन के बाद शवों को निकाला गया बाहर
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के हरनई जिले में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के कारण कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी। खबरों के मुताबिक, जिले की शाहराग कोयला खदान के अंदर छह मजदूर काम कर रहे थे, तभी खदान में विस्फोट हो गया, जिससे उसका एक हिस्सा गिर गया।
अधिकारियों ने कहा कि खदान के अंदर करीब 1,500 फीट गहरे गैस विस्फोट के बाद आग लगी, जिससे खदान का प्रवेश द्वार बंद हो गया। परिणामस्वरूप मजदूर खदान में ही फंस गए। स्थानीय मीडिया ने कहा कि इलाके के कार्यकर्ता और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया, सात घंटे के ऑपरेशन के बाद शवों को निकाला गया।