गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर एक कार हुई हादसे का शिकार, दो की हालत गंभीर
कोटद्वार। नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसा गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर हुआ। जहां उक्त कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार में पांच व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गुमखाल व सतपुली से पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव कार्य किया जा रहा है।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो महिलाओं को हंस हॉस्पिटल सतपुली ले जाया गया है। कार करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में गिरी है। कार चालक सहित दो बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।नई टिहरी जिले में सड़कों से संबंधित विभागों की लापरवाही से कभी भी चमोली जैसा हादसा हो सकता है। हैरत की बात है कि यहां 206 सड़कों पर संयुक्त निरीक्षण किए बगैर ही वाहनों का संचालन किया जा रहा है।डीएम डा. सौरभ गहरवार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को एक महीने में सभी सड़कों के संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। पिछले दिनों चमोली जिले में बिना आरटीओ पास सड़क पर टाटा सूमो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। इस घटना से समूचे राज्य में हड़कंप मच गया था।सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क हादसों में कमी लाने के लिए ‘दैनिक जागरण’ का देशव्यापी जागरूकता अभियान चल रहा है। टिहरी जिले में सड़कों की बदहाल स्थिति पर ‘दैनिक जागरण’ ने खबरें प्रकाशित की थी। सड़कों की बदहाल स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने शनिवार को जिले की सड़कों की समीक्षा बैठक बुलाई तो उसमें चौंकाने वाली जानकारी मिली।