एनडीएस स्कूल श्यामपुर के दसवीं के छात्र आदर्श भट्ट का राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये हुवा चयन 

एनडीएस स्कूल श्यामपुर के दसवीं के छात्र आदर्श भट्ट का राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये हुवा चयन 
Spread the love

ऋषिकेश : निशानेबाज़ी के क्षेत्र में निरंत्तर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पौडी गडवाल यमकेश्वर के उभरते हुये निशानेबाज़ आदर्श भट्ट ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में चल रही 32वीं आल ईंडिया जी.वी मावलंकर निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में अपने राज्य उत्तराखंड की ओर से खेलते हुये एक बार फिर क्षेत्र को गौरवान्वित कर 15 नवंम्बर से केरल मे होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान सुनिश्चित कर एक बार फिर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

बताते चलें मूल रुप से यमकेश्वर प्रखंड के बूंगा गाँव निवासी पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट हाल निवास खदरी खड्ग माफ़ श्यामपुर के 15 वर्षीय सुपुत्र आदर्श भट्ट जो एनडीएस स्कूल श्यामपुर मे दसवीं का छात्र है ने ईससे पहले देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक अर्जित करते हुये ईस बहु प्रतिष्ठित 32वीं जीवी मावलंकर निशानेबाज़ी प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये निर्धारित मानकों को पार करते हुये अपना स्थान सुनिश्चित किया था ओर पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे अपने उसी प्रदर्शन को दोहराते हुये बेहतरीन प्रदर्शन कर आदर्श भट्ट ने अब 15 नवंम्बर से केरल में होने वाली राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिये अपनी जगह पक्की कर ली आदर्श के पिता पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट ने बताया कि आदर्श निशानेबाज़ी को लेकर दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है ईस बहु प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आदर्श को अपनी अर्ध वार्षिक परीक्षा छोड़नी पड़ी ।

आदर्श ने बताया कि उनका लक्ष्य देश के लिये ओलंपिक पदक जीतना है जिसके लिये वो अपनी तरफ़ से पुरी तरह मेहनत कर रहा है अपने अभी तक के निशानेबाज़ी के सफ़र के लिये आदर्श ने रेड फ़ोर्ट ट्रिगर शुटिंग एकेडमी के अपने कोच सुरज चौहान,माता पिता एवं अपने गुरु जनों को दिया जो निरंत्तर उसकी हौसलाफजाई करते रहते हैं

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *