जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डायट ) देहरादून में जिला स्तरीय टेक्नो मेला का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डायट ) देहरादून में जिला स्तरीय टेक्नो मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम समन्वयक डायट के तकनीकी विभाग से अरुण थपलियाल थे। कार्यक्रम डायट प्राचार्य राकेश जुगरान जी के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कार्यक्रम की उपयोगिता व जीवन मे तकनीकी के महत्व पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर एस0 सी0ई0आर0टी से प्रवक्ता श्री वी0पी0वर्मा जी व रमेश चंद्र बडोनी जी ने सभी प्रतिभागियों को मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी का जमाना है और हम सबको इस विधा में शिक्षा की ओर नए नए आयाम स्थापित करने होंगे जिसमे एस0सी0ई0आर टी0 द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे टेक्नो मेले से बच्चों को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। तीन वर्गों में आज हुए टेक्नो मेले में पहले वर्ग कक्षा 6 से 8 में सौम्या वर्मा राजकीय इंटर कालेज छिद्दरवाला ने प्रथम, गुलनाज राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेहुवाला ने द्वितीय, नूर मोहम्मद राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डांडापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय वर्ग कक्षा 9 व 10 में प्रथम स्थान अक्षिता रा0इ 0का0 छिद्दरवाला ,द्वितीय स्थान आदित्य रा0 इ0का0 छिद्दरवाला ,तृतीय स्थान खुशबू रा0इ0का0रायवाला ने प्राप्त किया। तृतीय वर्ग कक्षा 11 व 12 में प्रथम स्थान अंशु बधानी रा0इ0का0 छिद्दरवाला, द्वितीय स्थान आकाश कुमार रा0इ0का0छिद्दरवाला, तृतीय स्थान अंकुश तोमर रा0इ0का0 पजिटिलानी ने प्राप्त किया। विभिन्न विद्यालयों से आये मार्गदर्शक शिक्षकों में से श्री विजय द्विवेदी, एम0पी0 सेमवाल, लक्ष्मी पयाल, नरेन्द्र सागर, पी0 के बिजल्वाण , सुप्रिय बहुखंडी, थे। निर्णायक के रूप में ऋचा जयाल, विपिन भट्ट व कु0 अर्चना गार्ग्य रहे। डायट देहरादून से कार्यक्रम प्रभारी अरुण थपलियाल ,प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह दानू, सुरेंद्र दत्त डंगवाल, सुरेश चंद्र पोखरियाल, प्रणय बहुगुणा, हितेष गुप्ता, संध्या कठैत आदि उपस्थित रहे।