अंकिता भंडारी को एक साल बाद भी नहीं मिला इंसाफ, आज भी न्याय की आस में भटक रहे माता-पिता…

अंकिता भंडारी हत्याकांड को आज 1 साल पूरा हो चुका है 18 सितंबर 2022 को ही उत्तराखंड की बेटी अंकित भंडारी की बेरहमी से हत्या की गई थी। 1 साल बीत जाने के बाद भी अंकित भंडारी के परिजनों को न्याय नहीं मिला। आज भी उसके माता-पिता न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। अंकित भंडारी के माता-पिता को जब अंकिता की याद आती है तो उनकी आंखें नम हो जाती है वह उस दिन को याद करके रोने लगते हैं लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार अंकित भंडारी को न्याय क्यों नहीं मिल पाया? क्यों साल भर बाद भी अंकित के माता-पिता न्याय के लिए भटक रहे हैं? हालांकि इस मामले पर सरकार के आदेश पर फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई हुई है। पुलिस ने चार्ज सीट में 97 गवाह बनाए हैं इनमें से अब तक 19 का गवाहों की कोर्ट में गवाही हो चुकी है लेकिन अभी अंकिता के परिजनों को न्याय की दरकार है।
. आखिर कौन था वह वीआईपी?
18 सितंबर 2022 को अंकिता भंडारी की वंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दोस्तों ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मामले को खूब दबाने की कोशिश भी की गई लेकिन मामला खुलने के बाद पुलकित आर्य और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया था। पुलकित आर्य भाजपा के नेता विनोद आर्य का बेटा है इसलिए इस मामले को राजनीतिक तौर पर दबाने की कोशिश की जा रही थी। वहीं मामला शुरुआत में राजस्व पुलिस के हाथ में था जिसको शुरू से खूब दबाने की कोशिश की गई लेकिन जैसे ही मामला रेगुलर पुलिस के हाथ में आया उसके तुरंत बाद पुलकित आर्य और उसके दोनों साथियों सौरभ और अंकित की गिरफ्तारी कर ली गई थी। वहीं इस मामले में किसी बड़े वीआईपी का नाम भी सामने आता रहा लेकिन आज तक उस नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।