विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गोविंदनगर के तीन मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बॅधाया
कोटद्वारः विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को गोविंद नगर के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत के पश्चात घटना में मृत बच्चों आर्यन, नमो एवं रौनक के परिजनों से बातचीत कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए यह एक दुखदाई घटना है एवं घटना की पूरी जांच कराई जाएगी। इस मौके पर उपस्थित एएसपी, उप जिलाधिकारी एवम पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पूरी घटना की छानबीन किए जाने के निर्देश दिए जिससे परिजनों को घटना की जानकारी मिल सके।