भगवान काशी विश्वनाथ पर शाँति अमोली बिंजोला द्वारा लिखित और रेशमा शाह की सुमधुर आवाज़ में गढ़वाली भजन की शूटिंग सम्पन्न
भगवान काशी विश्वनाथ पर शाँति अमोली बिंजोला द्वारा लिखित और रेशमा शाह की सुमधुर आवाज़ में गढ़वाली भजन की शूटिंग सम्पन्न
देहरादून : संस्कृति लोक कालोनी देहरादून के शिव मंदिर में सुप्रसिद्ध जौनसारी लोकगायिका रेशमा शाह जी( उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार से सम्मानित) द्वारा गाया और शांति अमोली बिंजोला द्वारा लिखा “भगवान काशी विश्वनाथ “जी के गढ़वाली भजन की शूटिंग सफल सम्पन्न हुई। आगामी सोमवार को ये भजन रिलीज होगा। इस कार्यक्रम में सभी कालोनी वासियों ने सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में श्रीमती आशा जखमोला,मनीता,ऊषा सैनी,आशा रावत, उर्मिला रावत,इंदू रावत ,बीना रावत,विजेश्वरी पैन्यूली,मोनिका रावत, लक्ष्मी रावत,अनीता धस्माना,सीमा यादव आरतीनेगी, नीलिमा धूलिया,सरला थपलियाल, रागिनी बिंजोला, सुनीता बहुगुणा,रीता राणा, रेशमा शाह, शान्ति अमोली बिन्जोला, सतीश चंद्र शर्मा, पं प्रवीन थपलियाल, पं दिनेश चन्द्र शास्त्री दुधपुडी ,पं सुशील चंद्र जखमोला मौजूद रहे।