उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में संपन्न

उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में संपन्न
Spread the love

उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एशोसिएशन का द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में संपन्न हुआ, जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री मुख्य अतिथि रहे। माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह रावत जी की गरिमामय उपस्थिति में राकेश रावत अध्यक्ष और प्रशांत कनवासी महा सचिव चुने गए, एवं शेष कार्यकारिणी का गठन भी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सीताराम पोखरियाल एवं प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ दिनेश लखेड़ा जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

संघटन के प्रदेश प्रवक्ता श्री सुभाष भट्ट ने बताया कि अधिवेशन में लैब टेक्नीशियनों ने संघ के अध्यक्ष राकेश रावत की अध्यक्षता में 6 सूत्रीय मांग पत्र माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी को सौंपा, जिसमें कैडर पुनर्गठन, धुलाई भत्ता, वर्दी भत्ता, पौष्टिक आहार भत्ता, जोखिम भत्ता, एवं नसबंदी भत्ता शामिल है, क्योंकि यह भत्ते अन्य कैडर को मिल रहे हैं, लेकिन लैब टेक्निशियन इन भत्तों से उपेक्षित हैं। जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया है, कि जो मांगे सम्भव होंगी, जरूर पूरी की जाएगी, एवं भरोशा दिलाया कि, मांगों के निस्तारण के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्री संबंधित अधिकारियों के साथ

प्रदेश स्तर की वार्ता के लिए बैठक आहूत करेंगे। जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी भी बैठक का हिस्सा होगी। संघटन के अन्य पदाधिकारी संरक्षक राकेश बड़वाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर जगवाण, महिला उपाध्यक्ष सरिता बिजल्वाण, मुख्य सलाहकार चंद्रशेखर शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सुभाष भट्ट, प्रदेश सचिव पंकज वर्मा कोषाध्यक्ष दलबीर सिंह रावत, मंडल सचिव गढ़वाल अरविंद मटूड़ा, मंडल सचिव कुमाऊं जोगा सिंह मंडल

संगठन मंत्री गढ़वाल किशोर बिष्ट, मंडल संगठन मंत्री कुमाऊं अजय मेहरा, प्रदेश संप्रेषक प्रमोद जोशी चयनित हुए।

इस अवसर पर शिक्षक नेता जसपाल गुसाँई भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, नगर अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, विकास कुकरेती एवं अनेक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *