यमकेश्वर में भारी बरसात के कारण ग्राम सिलसारी निवासी वृद्व महिला का मकान ध्वस्त, बारात घर में ली शरण

यमकेश्वरः यमकेश्वर क्षेत्र में कल रात भारी बारिश होने के कारण काफी नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कल की बारिश से ग्राम तिमली अकरा के राजस्व गा्रम सिलसारी में विधवा वृद्ध महिला गोदाम्बरी देवी, पत्नी स्व0 अमर सिंह का पुश्तैनी मकान बारिश के कारण गिर गया है, जिस कारण उक्त वृद्ध महिला के पास रहने के लिए एक मात्र वही मकान था। बताया जा रहा है कि रात लगभग 01 बजे जब महिला बाहर शौच के लिए आयी हुई थी इतने में मकान भड़भड़ाकर गिर गया। बताया जा रहा है कि माता अकेली घर में रहती थी, उनकी कोई संतान नहीं है।
इस संबंध में ग्राम प्रधान तिमली अकरा ने बताया कि वृद्ध महिला के मकान टूट गया है जिसकी सूचना प्रशासन को भेज दी है, फिलहाल उनके रहने के लिए बारात घर में व्यवस्था कर दी गयी है। वहीं उड्डा ग्राम के राजस्व ग्राम अल्मोड़ा में भी सुनील जोशी के मकान की दीवार गिर गयी है, जिस कारण मकान खतरे की जद में बताया जा रहा है।
सुनील जोशी का मकान
वही कल की बारिश के कारण बुकण्डी, नौंगॉव मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है तिमली, और बुकण्डी के बीच जगह जगह भूस्खलन होने कारण सड़क मार्ग पर मलवा आ गया है वहीं पनियाली गॉव के पास गदेरे में पानी आने कारण सड़क टूट गयी है, जिससे 15 गॉवों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं ताल और त्योड़ो नदी उफान पर है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।