दिवोगी ग्राम सभा पानी की आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान, दूर बरसाती स्त्रोत से पेयजल लाने को मजबूर

यमकेश्वर : यमकेश्वर की दिवोगी ग्राम सभा के साईकिलवाड़ी में पिछले 15 दिन से पेयजल पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैँ। यह हाल तो तब हैँ जब हर घर नल हर घर जल योजना के तहत तीन स्त्रोतो से पानी की लाईन बिछायी गयी हैँ, किन्तु पानी किसी में भी नहीं आ रहा हैँ, जिस कारण गाँव के निवासियों को पीने के पानी की किल्लत हो रही हैँ, ग्रामीणों द्वारा काफ़ी दूर से बरसाती स्त्रोत से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा हैँ।
ज़ल जीवन मिशन से साइकिलवाड़ी में बेगरा गदेरा और सीमारी धार तोक से दो अलग अलग पाईप लाईन बिछाई गयी हैँ दोनों में पानी बंद हैँ, जबकि ज़ल संस्थान की पुरानी पाईप लाईन भी टूट गयी हैँ, उससे भी पानी की आपूर्ति नहीं हो रही हैँ। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बेगरा तोक से आने वाली पाईप लाइन तो जुलाई के प्रारम्भ में ही टूट गयी थी, किन्तु दोनों पाइप लाईन में पानी की आपूर्ति हो रही थी किन्तु वह भी बंद हो गयी हैँ।
स्थानीय निवासी संजय कंडवाल, नंद किशोर कंडवाल, सोहन सिंह रावत, दिगम्बर सिंह रावत गोदाम्बरी देवी, शशि देवी, काशी देवी आदि का कहना हैँ की हम सब 60 साल से अधिक आयु के हैँ पानी बंद होने के कारण हमको पानी लेने काफी दूर जाना पड़ रहा हैँ, बरसात में पानी साफ नहीं हैँ, और रास्ता भी सब खराब हैँ जान जोखिम में डालकर हमें सिर पर पानी ढोना पड़ रहा हैँ।