स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का एम्स में चयन
उत्तराखण्ड राज्य का पहला राजकीय स्नात्कोत्तर नर्सिग महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2010 में हुई थी जिसमें बी0एस0सी0 नर्सिग, पोस्ट बेसिक बी0एस0सी0 नर्सिग एवं एम0एस0सी0 नर्सिग पाठ्यक्रम का संचालन हो रहा है। स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग में वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में पास आउट होने वाले छात्र-छात्राओं का चयन देश भर के विभिन्न बड़े संस्थानों जैसे एम्स गोरखपुर, ऋषिकेश, पटना, दिल्ली, भोपाल एवं सेना आदि में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन नर्सिग ऑफिसर एवं अन्य पदों पर हुआ है। वर्ष 2014 से अभी तक लगभग 200 से अधिक विद्यार्थियों का चयन विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों एवं राजकीय चिकित्सालयों में हुआ है। सर्वाधिक चयन एम्स गोरखपुर एवं दिल्ली, पटना एवं ़ऋषिकेश में हुआ है। वहीं कुछ छात्राओं का चयन सीएचओ में हुआ है, जो उत्तराखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवायें दे रहे हैं।
स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग के प्राचार्य रामकुमार शर्मा का कहना है कि संस्थान में पढने वाले छात्र-छात्राओं का चयन देश के जाने माने प्रतिष्ठानों में होने से संस्थान का नाम रोशन हुआ है, और साथ ही संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए यह एक प्ररेणास्त्रोत के रूप में उभर रहा है, वहीं राज्य में नर्सिग के प्रति लोगों का विश्वास बढा है।