ग्राम पंचायत फलदाकोट के विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं के साक्ष्य जुटाने में पहुँची ब्लॉक की टीम

ग्राम पंचायत फलदाकोट के विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं के साक्ष्य जुटाने में पहुँची ब्लॉक की टीम
Spread the love

यमकेश्वर: यमकेश्वर प्रखंड के फलदाकोट पंचायत में विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं पर मिली शिकायतों पर लोकपाल की जांच के बाद अब खण्ड विकास विभाग यमकेश्वर ने बैठक आहूत की।

बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनन्द अपने सहयोगी कर्मचारियों सहित फलदाकोट ग्राम पँचायत पहुंची। जहां बैठक में उन्होंने विवादित कार्यों के सम्बंध में ग्रामीणों से पूछताछ की। जिसमे लोकपाल की जांच और खण्ड विकास अधिकारी की जांच में लोगों के अलग अलग बयान सामने आए।
जिसमे अधिकारियों ने हस्ताक्षर मिलान करवाये। साथ ही मनरेगा के विवादित कार्यों की पुष्टि हेतु सवाल जवाब किये। कई श्रमिकों के पूर्व में कार्य के दौरान किये गए हस्ताक्षर से मिलान नही हो पाए जिसके साक्ष्य जुटाकर रिपोर्ट बना दी गयी है।
भेलड़ूंगा सम्पर्क मार्ग सहित पुस्ता निर्माण पर पिछले माह लोकपाल की जांच में कार्य न होने की ग्रामीणों ने पुष्टि की थी जबकि बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी के सामने ग्रामीणों द्वारा कार्य पूर्ण होना बताया गया।

बता दें कि कंडवाल गांव निवासी अनीस कंडवाल ने फलदाकोट ग्राम सभा मे विकास कार्यों में अनियमितताओं के चलते केंद्रीय सतर्कता आयोग से शिकायत की थी जिसमे 26 मार्च को लोकपाल मनरेगा ने जांच कर रिपोर्ट जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी को भेज दी थी।

वहीं शिकायतकर्ता अनीस कंडवाल की शिकायत के अनुसार रास्तों के निर्माण व पुस्ते निर्माण को लेकर पूर्व प्रधान पदमा देवी ने अनियमितताएं बरती हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि शासन व प्रशासन पंचायतों में हुई अनियमितताओं को लेकर गंभीर नहीं हैं। अनीस कंडवाल द्वारा बताया गया कि मैने आयोग में खण्ड विकास अधिकारी को जांच में शामिल न होने का आग्रह किया था। फिर भी खण्ड विकास अधिकारी को जांच में शामिल किया गया।
जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि मुझे आज की जांच में सम्मिलित होने हेतु कोई सूचना भी नही दी गयी है।

खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद-
लोकपाल मनरेगा द्वारा साक्ष्य जुटाने हेतु कहा गया था। हमने आज फलदाकोट पँचायत भवन में दोनों पक्षों को सुना। साक्ष्य एकत्र कर लोकपाल को भेजा जाएगा।

इस बाबत लोकपाल अरुण अरुण खुगशाल ने कहा कि प्राप्त साक्ष्य को उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है, जिसकी कार्यवाही गतिमान है।

इस दौरान सहायक खण्ड विकास अधिकारी यमकेश्वर विनोद रेवाड़ी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अलका रावत,उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मुकेश बंगवाल,प्रधान फलदाकोट मेनका देवी,ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल जोशी, मनरेगा कनिष्ठ अभियंता सुधीर बिजल्वाण,मनरेगा सहायक बलराम,रविन्द्र जुगरान, पूर्व प्रधान पदमा देवी मौजूद रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *