उत्तराखण्ड मित्र पुलिस ने देवदूत बनकर आपदा की रात माल देवता के रिसॉर्ट में फसें पर्यटकों को सुरिक्षत निकालने पर पंजाब निवासी इस शख्स ने लिखा यह पत्र
देहरादूनः 19 अगस्त की रात जब उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में आयी आपदा मेंं माल देवता में विभिन्न रिसॉर्ट में रह रहे लोगों की जान पर आयी तो उत्तराखण्ड के मित्र पुलिस ने रात में रेवस्क्यू अभियान चलाकर कई पर्यटकों की जान बचाई। ऐसे ही पंजाब निवासी रोहित बजाज ने पंजाब लौटकर उत्तराखण्ड मित्र पुलिस की प्रशंसा करते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में माल देवता में बादल फटने से वह एक रिसॉर्ट में हम लोग फॅस गये थे।
पजांब निवासी रोहित बजाज ने अपने पत्र में लिखा है कि दिनांक 19 अगस्त 2022 की रात्रि में माल देवता क्षेत्र में बादल फटने के कारण हम लोग एक रिसॉर्ट मालदेवता फार्म में फंस गये थे। बारिश और पानी का बहाव बहुत तेज था। बाहर दूर- दूर तक देखा तो कहीं आने जाने का रास्ता नहीं दिखा। इसी बीच देवदूत बनकर आई उत्तराखण्ड के पुलिस के जवान थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी, गिरीश बडोनी, व आरक्षी सुरेश रमोला ने अपनी जान जोखिम में डालकर हम लोगों को और हमारे बच्चों को कंधे पर उठाकर सुरिक्षत स्थान पर लाया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस के उक्त जवानों के कारण आज हमें नया जीवन मिला है। मैं उक्त पुलिस क्रमगणों की व उत्तराखण्ड पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा करता हॅू। आशा करता हॅूं कि अपनी जान की परवाह न करते हुए भी भविष्य में यह लोग ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहें।