विश्व थैलीसिमीया दिवस पर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादूनः स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून में विश्व थैलीसिमीया दिवस पर स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सिग के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा 45 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया । इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने कहा कि रक्तदान करना किसी को जीवन दान मिल जाता है, साथ ही एक ब्लड यूनिट रक्त दान से जरूरत मंद को सिर्फ रक्त ही नहीं मिलता है, बल्कि प्लेटलेटस भी मिल जाती हैं, साथ ही रक्तदान करने के लिए अन्य को प्रेरित किया जाना जरूरी है, उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा नर्सिग सप्ताह के अवसर पर अनेकों जागरूकता एवं प्ररेणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर विश्व थैलीसीमिया दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून की ब्लड यूनिट की टीम द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया । इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, एच के बंधु राजकुमार श्रीवास्तव, दीपक जोशी, दीपक बर्तवाल, दीपक जोशी, एकता उपाध्याय, मनीष जगरिया, अखिलेश काला, आदि उपस्थित थे।