यमकेश्वर के क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को लेकर जनता के साथ एक दिवसीय धरना देगी जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़

यमकेश्वर : यमकेश्वर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य उमरौली आरती गौड़ एक दिवसीय सांकेतिक धरना पर बैठेगी। उन्होने इस बाबत जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र लिखा हैं, जिसमें उन्होने कहा की क्षेत्र के कुछ मुख्य कार्य हैं जो बरसो से लंबित हैं जिन्हे किया जाना नितांत आवश्यक हैं किन्तु शासन प्रशासन की हिला हवली के कारण नहीं हो रही हैं. उन्होने 25 जुलई 2022 को चीला बैराज सड़क पर सांकेतिक धरना जनता के साथ करेंगी। उन्होने कहा की यमकेश्वर के जो मुख्य विकास कार्य लंबित पड़े हैं, उनके सम्बन्ध में वह भी खुद धरना देकर जनता को समर्थन देगी।
उन्होंने पत्र में लिखा हैं की यमकेश्वर के डांडामंडल क्षेत्र को जोड़ने वाला बहु चर्चित बीन नदी पुल का निर्माण गंगा भोगपुर तट बंध निर्माण, मोक्ष घाट का निर्माण, कौड़िया किमसार का सूद्रढ़ीकरण , नीलकंठ रोड़ का सुदृढ़ीकरण एवं एनएच में शामिल करना, धारकोट जुलेड़ी मोटर मार्ग का निर्माण, अमोला ताछला मोटर मार्ग, जोगियाणा किमसार अस्पताल मार्ग का निर्माण, दुबड़ा तौलसारी मोटर मार्ग का निर्माण, तूँगखाल नौगाँव बुकंडी मोटर मार्ग एवं तूणखाल से यमकेश्वर मोटर मार्ग का उच्च स्तरीय सुदृढ़ी करण करना, यमकेश्वर के समस्त अशासकीय इंटर कॉलेज का प्रांतीयकरन करना, एवं हर गाँव में हर घर ज़ल हर नल योजना के अंतर्गत पानी आपूर्ति करना।
उन्होने कहा की इस समस्त धरने की जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी और उन्होने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक जुड़ने का आह्वान किया हैं।