डोईवाला पुलिस ने ATM मे नये तरीके से जालसाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

डोईवाला पुलिस ने ATM मे नये तरीके से जालसाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Spread the love

डोईवाला। कोतवाली डोईवाला देहरादून पुलिस द्वारा योजना बनाकर ATM मे नये तरीके से जालसाजी कर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 अभियुक्तों को ATM से चोरी की गयी नगदी 2 लाख 70 हजार रूपये, मास्टर चॉबियां तथा ATM कार्ड के साथ किया गिरफ्तार। वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा अपराधियो/असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु वृहद स्तर पर ’“ऑपरेशन प्रहार”’ प्रचलित किया गया है, उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम मे ’ दलीप सिंह कुँवर (पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून)’ द्वारा आहूत अपराध गोष्ठी मे जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को सक्रिय अपराधियो/असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक/वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतू निर्देशित किया गया हैं, जिसके अनुपालन मे ’पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रमीण’ व ’क्षेत्राधिकारी महोदय डोईवाला’ के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में ’प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला’ द्वारा उक्त अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने हेतु सभी चौकी/हल्का प्रभारी व बीट कर्मीयो को उक्त सन्दर्भ मे प्रभावी रूप से आवश्यक कार्यवाही करने हेतू निर्देशित कर विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र डोईवाला मे निरन्तर रूप से प्रतिदिन संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चौकिंग की जा रही है।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निजी सूचना तन्त्र के माध्यम से जानकारी हुयी कि 02 कार, जिसमे एक कार हरियाणा तथा दूसरी कार दिल्ली नम्बर की है, उसमे कुछ लडके है, जो एटीएम मे जालसाजी कर रूपयो की चोरी कर रहे है । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिनांक 09/09/23 को पुलिस टीम को भलि-भांति ब्रीफ कर आवश्यक आदेश-निर्देश देकर सौंग नदी पुल डिग्री कालेज डोईवाला पर संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चौकिंग हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को चौकिंग के दौरान वाहन हुंडई एसेन्ट DL 4CAP 0171 दिखायी दी, जिसको रोककर चौक किया तो कार मे 04 व्यक्ति 1- अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी RZR 110 चाणक्य पैलेस पार्ट 2- थाना डाबडी जिला जनकपुरी दिल्ली-59 2.सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी म0न0 247 गली न0 22 श्यामबिहार कालोनी थाना छावला जिला नजफगंढ दिल्ली 3- शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी छ. 104 भगवती गार्डन एक्सटैंशन गली न0 15 उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली 4- हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी द्धारिका मोड 55 फुटा नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स R-3 10 3 फ्लोर-5 थाना मोहनगढ जिला मोहनगढ दिल्ली सवार थे, मौके पर वाहन की तलाशी लेने पर उक्त कार के डैशबोर्ड से 270000/- रू0 मिले, उक्त रूपयो के सम्बन्ध मे इन लोगो से विस्तृत/गहनता से पूछताछ की गयी तो बिना कोई संतोषजनक उत्तर दिये इधर-उधर की बाते करने लगे, जब उक्त व्यक्तियो से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सभी लोग दिल्ली के निवासी है, और हम ATM में काली पट्टी लगाकर जालसाजी से लोगो के पैसे चुरा लेते है।

हमने डोईवाला क्षेत्र मे 05 एटीएम मे जालसाजी कर ATM मे काले रंग की फाईबर की पट्टी लगाकर उक्त धनराशि चोरी की है । अभियुक्तो सेATMमे इनके द्वारा लगाने वाली काली पट्टी,ATMखोलने हेतु 04 चॉबी व 05 एटीएम कार्ड तथा 270000/- रू0 नगद बरामद हुए। अभि0गण से ATMमे की गयी चोरी से बरामद रूपये व चोरी मे प्रयोग करने वाले संसाधन/वाहन बरामद होने पर अभि0गण को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 274/2023 धारा 454/420/380/411/34 IPC बनाम अमित कुमार आदि पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगण द्वारा अपराध करने का तरीका व पूछताछ का विवरण –

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे सभी दिल्ली के निवासी है, तथा उत्तराखण्ड मे घूमने के बहाने आकर एकान्त मे स्थित गार्ड रहित ATM मे जाकर पहले रैकी करते है तथा मौका देखकर ATM मे रूपये निकासी वाले स्थान पर एक काले रंग की 9-10 इन्च लम्बी व 2 इन्च चौडी काले रंग की फाईबर की पट्टी लगा देते है, जिससे कोई व्यक्ति जब एटीएम से रूपये निकालता है तो रूपये उसके खाते से तो कट जाते है पर ATMसे बाहर नही आ पाते तथा ATM मे ही फंस जाते है। अभियुक्तो मे से एक व्यक्ति ATMके अन्दर बने केबिन मे पहले से ही छुपा रहता है तथा रूपये निकालने वाले व्यक्ति के बाहर जाते ही अपने पास उपलब्ध मास्टर-की(नकली चॉबी) सेATMखोलकर ATM मे फंसे रूपये निकाल लेता है तथा उसके बाद पुनः उक्त काली पट्टी ATM के रूपये निकासी वाले स्थान पर लगा देता है। शेष अभियुक्तATMके बाहर रहकर आने-जाने वालो पर नजर रखते है।

गैंगलीडर/सरगना अमित कुमार पुत्र राजगिरी सिहं द्वारा पूछने पर बताया की मैं 10 वी पास हूँ तथा मेरा दिल्ली में CSC सेंटर है, वर्ष 2010-11 मे मैं दिल्ली में ATM मे कैश डालने वाली कम्पनी ब्रिगंस आर्या मे काम करता था । जिस कारण मुझेATMमशीन खोलने व बन्द करने की जानकारी है । मेरे दिमाग मे आया कि यदि ATM मशीन मे जहां स्थान से रूपये मशीन से बाहर आते है, उसे किसी चीज से बन्द किया जाये तो जैसे ही कोई व्यक्ति पैसे निकालने ATM मे आयेगा तो उसके पैसे बाहर नही आयेगे तथा वह मशीन के अन्दर ही रह जायेगे और तब हम उन्हे ले सकते है । एक बार मै राजस्थान गया था तो वहां मुझे ATM मे एक चाबी मिली, जिसे मैने ले लिया। उसके बाद उसी कम्पनी की ATM मशीन मैने ढूंढी और उस पर मैने वो चाबी लगायी तो वह खुल गया। उसके बाद मैने छब्त् कम्पनी व डायवोर्ड कम्पनी के ATM मशीन की चॉबिया तैयार कर ली और पैसे निकालने शुरू किये। शुरू मे मैने दिल्ली से पैसे निकाले, और उसके बाद मैने सोचा की यदि मै लगातार दिल्ली में पैसे निकालूगा तो पकड़ा जाऊंगा, तो मैने अपना एक गैंग बनाया और मैंने यह काम अपने गैंग के सुनील कुमार झा और अन्य साथियों को भी सिखाया।

उक्त काम को मैं करीब तीन-चार साल से कर रहा हूं, हमने अब तक दिल्ली, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं की हैं। उक्त घटना उत्तराखंड में हमने पहली बार की है, हम लोग योजना के मुताबिक महीने के द्वितीय शनिवार, रविवार तथा चतुर्थ शनिवार, रविवार को, जब बैको की छुट्टी होती है, तब दिल्ली से निकलते हैं और बैंक की 2 दिन की छुट्टी होने के कारण 2 दिनों तक एटीएम में इस तरह से पैसे निकालते हैं, हमने डोईवाला मे दिनांक 08/09/23 को 05 अलग अलगATM मे उक्त फाईबर की काली पट्टी लगायी थी, ताकि जिनके पैसे निकले वह छुट्टी होने के कारण बैंक में न जा सके।

दिनांक 7/9/23 की रात्रि में मैं अपने साथी नवाब और सुनील झा के साथ गाड़ी संख्या HR55 AR 9294 स्विफ्ट डिजायर से दिल्ली से हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए 08/09/23 की सुबह डोईवाला पहुंचा, हमारे साथी हनी, सौरभ और शिवम जो की पूर्व में ही दो-तीन दिन पहले ऋषिकेश टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आए थे, वे हमें डोईवाला में मिले। इसके पश्चात हमने डोईवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत एटीएम में पट्टी लगाकर धनराशी निकालने की योजना बनाई, हमने दो टीमों में कार्य किया, जिसमें मैनें, नवाब और सुनील ने डोईवाला के चार- पांच एटीएम में 8 तथा 9 तारीख में पट्टी लगाकर भिन्न भिन्न व्यक्तियों की धनराशी निकाली तथा इसी प्रकार हनी, सौरभ और शिवम ने ऋषिकेश क्षेत्र में (1) IDBI (2) SBI (3) UKO (4) ICICI (5) YES BANK एटीएम में इस तरह की घटनाओं का अंजाम दिया।

हम लोग अपने पास भिन्न बैंकों के एटीएम भी रखते हैं तथा कम जानकार लोगों को बातों में उलझाकर इनसे एटीएम भी बदल लेते हैं तथा बाद में बदले गए एटीएम से धनराशी निकाल लेते हैं, इस तरह हमारे द्वारा कुल मिलाकर लगभग 3 लाख से अधिक की धनराशि निकाल ली गई थी, जिसमे से कुछ हमारे द्वारा शराब व खाने-पीने आदि मे खर्च कर दी गई है तथा कुछ धनराशि हमारे साथी सौरभ व नवाब के पास है, जो दूसरी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर संख्या HR55 AR 9294 के द्वारा यहां से निकल गए हैं। जो एसेन्ट कार DL4 CAP 0171 हमारे पास है, वो हनी की है जो कुछ समय पूर्व ही इसके द्वारा खरीदी गयी थी, हम किसी भी घटना को अंजाम देने में उपरोक्त दोनों वाहनो का इस्तेमाल करते हैं। आज भी हमारे द्वारा दोबारा डोईवाला मे चार-पांच एटीएम में काले रंग की पट्टी लगाकर रखी गयी थी, जिन्हे हम निकालने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने हमे पकड़ लिया।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –

1-अमित कुमार पुत्र राज गिरी सिहं निवासी RZR 110 चाणक्य पैलेस पार्ट 2 थाना डाबडी जिला जनकपुरी दिल्ली-59 मूल निवासी ग्राम व पोस्ट महुई, छपरा बिहार

2-सुनील कुमार झा पुत्र नरेश चन्द्र निवासी म0न0 247 गली न0 22 श्यामबिहार कालोनी थाना छावला जिला नजफगढ़, दिल्ली मूल निवासी ग्राम बनिडोल, मधुबनी बिहार

3- शिवम सिहं पुत्र पंकज सिहं निवासी छ. 104 भगवती गार्डन एक्सटैंशन गली न0 15 उत्तम नगर थाना उत्तम नगर नई दिल्ली
4- हनी पुत्र महिपाल सिहं निवासी द्धारिका मोड 55 फुटा नवादा हाउसिगं काम्पलेक्स त् 3 10 3 फ्लोर-5 थाना मोहनगढ, जिला मोहनगढ दिल्ली

फरार अभियुक्तगण –

01-नवाब निवासी दिल्ली
02-सौरभ निवासी दिल्ली

अभियुक्तगण बरामदगी विवरण –

01-नगद 2 लाख 70 हजार रूपये
02-मास्टर-की(नकली चॉबी)- 04
03-ATM कार्ड 5
04-घटना मे प्रयुक्त काले रंग की फाईबर पट्टी- 05
05-घटना मे प्रयुक्त हुंडई एसेन्ट कार न0- DL4 CAP 0171

घटना का ख़ुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 20 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की गई!

पुलिस टीम –

01- देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक डोईवाला
02-उ0नि0 प्रमोद शाह-चौकी प्रभारी लालतप्पड
03-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
04-उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई
04-हे0का0 सुधीर सैनी
05-हे0का0 मुकेश रावत
06-का0 हंसराज
07-का0 सतीश कुमार

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *