जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून ने कालसी के राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में किया नवाचारी कार्यक्रम

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून ने कालसी के राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुर में किया नवाचारी कार्यक्रम
Spread the love

 

देहरादून: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहरादून के कार्यानुभव विभाग द्वारा नवाचारी कार्यक्रम “महिला संवेदीकरण एवम स्वच्छ्ता”का सफल आयोजन विकासखंड कालसी के ब्लॉक सभागार में राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुुर एवम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिपुुर में प्राचार्य राकेश जुगरान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।उपरोक्त विषय पर मुख्य सन्दर्भदाता प्रभारी चिकित्साधिकारी कालसी डा0 गरिमा भट्ट एवम बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू बडोला ने छात्र छात्राओं एवम समस्त समुदाय को महिला संवेदीकरण एवम स्वच्छता
विषय पर मार्गदर्शन/जागरूक किया।निजी स्वच्छता,हाथों की सफाई के साथ महिला सशक्तिकरण विषय ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’,गर्भ परीक्षण ,लिंग भेद,बालिकाओं एवम महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु विभिन्न योजनाएं जैसे नंदा गौरी योजना,प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना,पोषण अभियान,बाल पलाश आदि से समुदाय को अवगत करवाया गया।इस अवसर पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवम व्यक्तियों को शपथ दिलवायी गई।

इस अवसर पर स्वच्छता विषय पर छात्र/छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक,भाषण,समूह गान द्वारा स्वच्छता एवम महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। डायट प्राचार्य द्वारा बच्चों एवम समुदाय को स्वच्छता एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख कालसी रितेश कुमार,डायट से व0 0प्र0श्री राजेंद्र दानू, पुष्पा गुसाईं से0नि0 प्रधानाचार्या, ममता राणा व0प्र0,सुरेन्द्र डंगवाल प्र0, अरूण थपलियाल प्र 0, शालिनी गुप्ता, प्र0 संध्या कठैत प्र0, ऋतु कुकरेती प्र0 उपस्थित रहे ।मंच संचालन रा 0प्रा 0वि0कालसी के प्रधानाअध्यापक संदीप रावत द्वारा किया गया।दोनो विद्यालयों के समस्त स्टॉफ द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण उत्साह से प्रतिभाग किया गया।विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को स्वच्छता किट एवम जूट बैग वितरित किए गए।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *