लक्ष्मणझूला सिलोगी गुमखाल मोटर मार्ग में फूलचट्टी क़े पास मलवा आने से यातायात बाधित
यमकेश्वर। लक्ष्मणझुला सिलोगी गुमखाल मोटर मार्ग पर फूलचट्टी क़े पास मलवा आने से यातायात बाधित हो गया है, सड़क क़े नीचे से भी कटान हो गई है और ऊपर से भी मलवा आने से सड़क क़े दोनों ओर वाहनो कि लम्बी कतार लगी है।
बताया जा रहा है कि शाम क़े समय में सड़क के ऊपर पहाड़ी कि तरफ से भूस्खलन होने से वही दूसरी तरफ सड़क के नीचे से कटान होने के कारण आधी सड़क टूट चुकी है, खबर लिखें जाने तक सड़क के दोनों तरफ वाहनो कि लम्बी कतार लगी हुई थी , और तब तक सड़क खोलने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई है।