स्वास्थ्य सचिव / आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा आम जनमास से गैर संक्रमक रोगों से बचने के लिए जीवन शैली में बदलाव की अपील
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य सचिव / आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा आम जनमास से अपील की गई हैं की गैर संक्रमक रोगों से बचने के लिए जीवन शैली में बदलाव के साथ हीं उचित खान पान, नियमित व्यायाम अपनाने व भोजन में तेल चीनी नमक व ट्रांस फैट से निर्मित खाद्य पदार्थो का उपभोग कम करने की अपील की गई हैं। दैनिक उपयोग में लाये जाने. वाले भोज्य पदार्थ ( पैकेट बंद आटा तेल चीनी नमक एवं दूध ) क़ो खरीदते समय +F का निशान अवश्य देखें।
आयुक्त खाद्य सरक्षा द्वारा अवगत कराया गया कि सुरक्षित आहार के संबंध में जन जागरूकता बढ़ाने व मोटे अनाज आधारित उत्पादों क़ो प्रचलन में लाने हेतु विस्तृत स्तर पर जण जागरूकता कार्यक्रम ई ट्राइड मेला व कार्यशालाये आयोजित की जा रही हैं।
आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड द्वारा यह भी अवगत कराया गया की प्रदेश में खाद्य एवं औषधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने हेतु संस्थागत प्रयास किये जा रहे हैं, साथ हीं आमजन मानस से अपील की है कि सुरक्षित आहार हीं स्वास्थ्य का आधार है अतः सुरक्षित आहार हेतु जागरूक उपभोक्ता बने व जिसे खाद्य जनित रोगों से बचा जा सकें।