डाइट देहरादून में निदेशक,अकादेमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड  सीमा जौनसारी द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से उदघाटन

डाइट देहरादून में निदेशक,अकादेमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड  सीमा जौनसारी द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से उदघाटन
Spread the love

डाइट देहरादून में निदेशक,अकादेमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड  सीमा जौनसारी द्वारा अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से स्टेम लैब(STEM- Science, Technology, Engineering and Maths) का विधिवत उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत निदेशक महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन एवं डी 0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुई।

कार्यक्रम का उद्देश्य एवं फाउंडेशन का परिचय देते हुए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के रीजनल डायरेक्टर श्री शंकर शर्मा द्वारा बताया गया कि ट्रस्ट विज्ञान शिक्षा हेतु अनेक राज्यों में काम कर रहा है। कम लागत में सामग्री निर्माण कर विज्ञान शिक्षण को प्रयोग के माध्यम से उदेशयपरक बनाना ही स्टेम लैब का उद्देश्य है।उन्होंने अवगत कराया कि उनकी संस्था द्वारा ऐसे प्रयोगों को क्रमबद्ध किया गया है और उन्हें कक्षा 6-8 के पाठ्यक्रम से जोड़ते हुए डिजायन किया गया है।उत्तराखंड में स्टेम लैब की शुरुआत देहरादून डाइट से की जा रही है।
अपर निदेशक एस 0सी 0ई0आर0टी0 डा0 आर 0डी0शर्मा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि विज्ञान शिक्षा के इस कार्यक्रम का लाभ राज्य को और पहले मिल जाना चाहिए था।उन्होंने छात्र छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना विकसित करने को महत्वपूर्ण बताया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीमा  जौनसारी ने स्टेम लैब को विज्ञान शिक्षण हेतु महत्वपूर्ण बताते हुए सहयोगी संस्था का आभार व्यक्त किया।उनके द्वारा चिंता व्यक्त की गई कि राज्य एवं जनपद स्तर के कार्य अभी भी पूर्ण रूप से विद्यालयों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं अतः निरंतर मॉनिटरिंग की आवश्यकता है ताकि छात्र-छात्राओं को उनका लाभ मिल सके।उन्होंने अपने बेहतर कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु भी सबको प्रोत्साहित किया। डी 0एल 0एड0 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण गंभीरता के साथ लेने और उसे धरातल पर उतारने के लिए तैयार होने को कहा।उन्होंने डाइट द्वारा संचालित प्रशिक्षणों में विज्ञान प्रयोगशाला को रिसोर्स सेंटर के रूप में उपयोग में लाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम का संचालन डाइट प्राचार्य  राकेश जुगरान ने किया।निदेशक आर्ट,अपर निदेशक एवं संयुक्त निदेशक एस0सी 0ई0आर0टी0 एवं अमेरिकन इंडिया के सभी सदस्यों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान विषय नहीं अपितु नजरिया है,दृष्टिकोण है।शिक्षा के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना सम्मिलित है।उन्होंने निदेशक महोदया के सम्मुख डाइट द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया एवं डी 0एल 0एड0 प्रशिक्षण विषयक आख्या प्रस्तुत की।डाइट देहरादून के बाल सखा प्रकोष्ठ द्वारा जो राज्य में करियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी है द्वारा निर्मित करियर कार्ड्स की सबके द्वारा प्रशंसा की गई,निदेशक महोदया द्वारा इन कार्ड्स को राज्य की सभी डाइट को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम की जागरूकता हेतु डाइट द्वारा तैयार पोस्टरों को भी उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के दौरान डी 0एल 0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत,सरस्वती वंदना,बाल कविता प्रस्तुत की गई एवं अपने प्रशिक्षण के अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में एस 0सी 0ई0आर0टी0 से संयुक्त निदेशक  प्रदीप रावत,श्री देवराज राणा एवं सिमैट से डा 0 मोहन बिष्ट भी उपस्थित रहे। सबके धन्यवाद के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *