यमकेश्वर मल्ला बनास निवासी अभय बिष्ट ने गोल्ड मेडल जीतकर प्री नेशनल शूटिंग में किया क्वालीफाई
देहरादून: उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विभिन्न खिलाड़ियों और कोचों द्वारा प्रतिभाग किया गया। नेशनल निशानेबाज जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल एंड टेक्नोलॉजी देहरादून मे चल रही शूटिंग प्रतियोगिता में यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल के मल्ला बनास निवासी अभय बिष्ट ने जूनियर वर्ग से 10 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल ही हासिल नही किया बल्कि प्री नेशनल शूटिंग के लिये क्वालीफाई कर लिया है।
अभय बिष्ट के पिताजी मल्ला बनास ग्राम सभा के प्रधान है, उन्होंने बताया कि अभय बिष्ट अभी हरिद्वार से प्रशिक्षण ले रहा है, इसी बीच उसके कोच द्वारा उसे इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने केबलिये नामंकन करवाया औऱ उसके बाद अभय बिष्ट ने बेहतर परिणाम देते हुये जूनियर वर्ग कि 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ ही नेशनल शूटिंग के लिये क्वालीफाई कर लिया है।