नर्सिग क्षेत्र में रोजगार के अवसर देगा जापान, स्टेट कॉलेज ऑफ नसिग देहरादून में नर्सिग छात्रों को दी रोजगार के संबंध में जानकारी
देहरादून। उत्तराखण्ड में नर्सिग कर रहे छात्रों के लिए रोजगार देने के लिए जापान से आये डेलीगेशन ने राज्य सरकार के कौशल विकास विभाग के साथ समन्वय करते हुए राज्य में मेडिकल और नर्सिग के छात्रों को कौशल विकास एवं रोजगार के उपलब्ध कराने के लिए नर्सिग संस्थानों में काउंसिलिंग की गयी । राज्य के प्रथम नर्सिग कॉलेज स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग के छात्रों को जापान में नर्सिग क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के संबंध में जानकारी दी। प्रतिनिधि मण्डल से जुडे हिरोयुकी बिनिया चेयरमैन ऑ द बोर्ड डाईरेक्टर मेडिकल कॉरपोरेशन ऑरेंज ने छात्रों से संवाद करते हुए बताया कि जापान में भारतीय उपचर्याओं की बहुत अधिक मॉग है, वहॉ पर अस्पतालों और वृद्धों की सेवा के लिए नर्सो की आवश्यकता बताते हुए उनको रोजगार उपलब्ध हो सकता है।
जापान से आये प्रतिनिधि मंडल में हिरोयूकी बिनिया, शिंगो निशिदे, यूकी किकूची ताकाको ओशीबुची और राजकुमार संबादम ने जीएनएम एवं एएनएम कर रही छात्रों को जापान में नर्सिग क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा जिसके लिए छात्राओं से सम्पर्क किया जायेगा।
संस्थान के प्राचार्य रामकुमार शर्मा ने कहा कि हमारे संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए यह अच्छा अवसर है। हमारे संस्थान से पूर्व में भी कई छात्रायें विदेशों में अपनी सेवाये दे रही है, इस तरह से नर्सिग करने वाली छात्राओं के लिए एक नया अवसर उपलब्ध होगा। संस्थान में राजकुमार श्रीवास्तव, पूजा गोदियाल मंयक जैमिनी, मनीष कुमार, लिटिल ट्रीशा, बिजया मोहन्ता, दीपक बर्त्वाल, अखिलेश काला, सोनिया गिल अंजू यादव, रचना रश्मि, एकता रतूड़ी अंजलि सेमवाल, गरिमा भारद्वाज, सविता चौहान, अनूप भण्डारी, रूबी गौड़, एकता उपाध्याय चंपा दयाल, एस एन जोशी, हरीश ममगाई, सुनील नेगी, सचिन बारी, राकेश ढकरियाल, जानकी गैरोला नीता बिष्ट, सुनीता ठाकुर, अर्चना नौटियाल, पंकज पंवार, आशीष चमोली, आशीष रूपेण आदि उपस्थ्ति थी।