नौगांव बुकण्डी निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली के खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत दो घायल
यमकेश्वरः यमकेश्वर क्षेत्र में पीजीएमएसवाई द्वारा निर्माणाधीन नौंगांव बुकण्डी विन्ध्यवासनी मोटर मार्ग तिमली अकरा के पास गोदी नामक टोक पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक मजदूर की स्थिति पर मौत होने और दो अतिक्रमण के होने की खबर आ रही है। यह बताया जा रहा है कि कार्य के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में घुस गया, और इसमें बैंठे नेपाली मूल के प्रवासी की मौत हो गई है, साथ ही घायलों को ऋषिकेश संदेश ले जाने की खबर आ रही हैं। मृतक का नाम प्रेम बहादुर उम्र 34 साल की घायल नेपाली मूल के रामू और नरेन्द्र दिन लगभग 23-24 साल की उम्र बतायी जा रही है।