उत्तराखंड

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल

Spread the love

अर्जुन सिंह

नई दिल्ली। मंगलवार 10 जनवरी को प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेसवार्ता के दौरान नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ़ इंडिया द्वारा गत 13 से 15 जनवरी जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में शुरू होने जा रहे नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल के बारे में पत्रकारों को अवगत कराया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संस्था के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने बताया कि देश भर के स्ट्रीट फूड वेंडर्स, 120 स्टालों के माध्यम से 500 से अधिक व्यंजन परोसँगे।

सभी भाग लेने वाले स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को FOSTAC के तहत प्रशिक्षित किया जाता है और FSSAI अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। स्ट्रीट फूड फेस्टिवल के मुख्य अतिथि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी होंगे। वही विशिष्ट अतिथि उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी उपस्थित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *