सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर रेशम फेडरेशन ब्रांड दून सिल्क जल्द ही “रेशम घर” स्टॉल खोलने जा रहा

सिल्क मार्क ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर रेशम फेडरेशन ब्रांड दून सिल्क जल्द ही “रेशम घर” स्टॉल खोलने जा रहा
Spread the love

सचिव सहकारिता डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने किया दून सिल्क के नए आउटलेट का शुभारंभ

देहरादून । आज दिनांक 11 जनवरी को उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के एक और नए सेल काउंटर का उद्घाटन राजपुर रोड में सचिव सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम, अध्यक्ष रेशम फेडरेशन चौधरी अजीत सिंह, द्वारा किया गया इस वित्तीय वर्ष में फेडरेशन का यह तीसरा सेल काउंटर आज से प्रारंभ हो गया है राजपुर रोड में उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के इस सेल काउंटर पर ग्राहकों को 100% शुद्ध रेशमी उत्पादों के साथ मिश्रित देश में उत्पाद किफायती दरों पर मिलेंगे जिसमें ग्राहकों को 20 से 30% का भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है ।

प्रबंध निदेशक रेशम फेडरेशन आनंद शुक्ला ने बताया कि शीघ्र ही इस सेल काउंटर के साथ फेडरेशन के अन्य सेल काउंटर पर राष्ट्रीय स्तर पर सिल्क सेक्टर में कार्य करने वाली संस्था सिल्क मार्ग ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर देशभर के विभिन्न डिजाइनों जो अलग-अलग राज्यों में विशिष्ट शैली में बने होंगे उन्हें भी रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क के सभी आउटलेट में खरीदा जा सकेगा जिसके लिए बहुत जल्द सिल्क मार्क के साथ “रेशम घर” के स्टॉल खोले जाने प्रस्तावित है।

प्रबंधक रेशम फेडरेशन मातबर कंडारी ने बताया कि अब रेशम फेडरेशन के ब्रांड दून सिल्क को सिल्क मार्क लेवल मिल चुका है सिल्क मार्क मिलने से दून सिल्क ब्रांड की विश्वसनीयता और बढ़ गई है।

क्या होता है सिल्क मार्क

रेशम मूल्य श्रृंखला में उपभोक्ताओं और हित धारकों के हितों की रक्षा के लिए वस्त्र मंत्रालय ने जून 2004 में सिल्क मार्क की एक विशिष्ट पहल की थी सिल्क मार्क का लेवल इस बात की पुष्टि करता है कि जिस उत्पाद पर यह निशान लगा है वह असली रेशम का बना है जिसे वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा संबंधित सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया गया है यह रेशम के मूल मध्यवर्ती अथवा पूरे हो चुके उत्पादों पर लगाया जा सकता है जिसमें धागे, साड़ी ,कपड़े ,कालीन, एवं अन्य उत्पाद शामिल है इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं और इसके विशेषज्ञों के हितों की रक्षा करना है जून 2004 में इसकी शुरुआत के बाद से 2150 से भी अधिक सदस्य इस संगठन में शामिल हुए हैं जिसमें से 18 सौ से अधिक अधिक उपयोगकर्ता है लगभग 1.7 करोड रेशम निशान वाले उत्पाद उपभोक्ताओं के लाभ के लिए बाजार में पहुंच चुके हैं दून सिल्क ब्रांड भी इनमें से एक है

इस अवसर पर अध्यक्ष रेशम फेडरेशन चौधरी अजीत सिंह द्वारा सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी  पुरुषोत्तम को रेशम फेडरेशन द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की जानकारी से अवगत कराया गया

इस दौरान उपाध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट ,निदेशक प्रबंध समिति सुनील कुमार, निदेशक रेशम आनंद यादव, उपनिदेशक रेशम प्रदीप कुमार , प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, अनिल डोभाल,एवं अंकित खाती उपस्थित रहे।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *