जे बी पी फाउंडेशन ने अपने स्थापना दिवस के मौके पर इंटर कॉलेज किमसार की मेधावी छात्रा समीक्षा कंडवाल को प्रोत्साहन राशि देकर किया प्रोत्साहित
देहरादून: जे बी पी फाउंडेशन देहरादून द्वारा उत्तराखंड बोर्ड से ग्रामीण क्षेत्र से बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को स्कॉलर शिप के रूप में प्रोत्साहन राशि के रूप में चैक देकर प्रोत्साहित करती है।
इंटर कॉलेज किमसार के प्रबधंक चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि जेबीपी फाउंडेशन देहरादून ने आज किमसार स्कूल की मेधावी छात्रा समीक्षा कंडवाल को हाईस्कूल में 86 प्रतिशत अंक लाने पर पर स्कालरशिप के रूप में रुपये 10 हजार की प्रोत्साहित धनराशी चेक के रूप में प्रदान की है। प्रबन्धन समिति ने जेबीपी फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य दान और पुण्य की श्रेणी में तो आते ही है, साथ ही इनसे मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ता है और अन्य छात्र भी प्रोत्साहित होते हैं।
इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य धर्मवीर पासी ने कहा कि समीक्षा कंडवाल काफी होनहार औऱ मेधावी छात्रा है, जिन विपरित परिस्थितियों में वह साइकिल वाड़ी तालघाटी से 5 किलोमीटर खड़ी चढाई चढ़कर रोज विद्यालय आती है और हर वर्ष अपनी कक्षा एवं पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करती आ रही है, यह हम सबके लिये भी प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि जेबीपी फाउंडेशन जैसी संस्था ऐसे होनहार और मेधावी छात्रो के लिये भविष्य निर्माण औऱ मील का पत्थर साबित होते है, उन्होंने जेबीपी फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि भविष्य में भी हमे उनका ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा.।