जेबीपी फाउंडेशन द्वारा अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड व हिमांचल के ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं को दी प्रोत्साहन धनराशि

जेबीपी फाउंडेशन द्वारा अपनी स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड व हिमांचल के ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं को दी प्रोत्साहन धनराशि
Spread the love

देहरादून : आज दिनांक 20/12/ 2022 को जेबीपी फाउंडेशन द्वारा अपनी स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उत्तराखंड व हिमांचल के ग्रामीण अंचल में अध्ययनरत जरूरतमंद मेधावी छात्र छात्राओं जो कि विशेष रूप से राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत हैं व शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं व मेधावी है को प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम में ऋषिकेश ग्रामीण से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी की छात्रा कुमारी हेमा गैरोला एवं कुमारी साक्षी भट्ट निर्मल ज्ञानदीप अकादमी कुमारी समीक्षा कंडवाल जनता इंटर कॉलेज हाईसकूल किमसार को संस्थान द्वारा ₹10000-10000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया इसी तरह अन्य स्थानों पर भी प्रत्येक मेधावी जरूरतमंद विद्यार्थी को भी सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया कुल 73 छात्र छात्राओं को ₹189600 फाउंडेशन द्वारा वितरित किए गए।

ऋषिकेश ग्रामीण में अति जरूरतमंद मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत हिमालय विद्यापीठ जूनियर हाई स्कूल के 4 छात्रों को ₹4400 वह शिक्षकों को कोरोनाकॉल में संघर्षरत रहकर अध्यापन कराने के लिए 8 शिक्षकों को ₹19800 प्रोत्साहन राशि के रूप में देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान के प्रेरणा स्रोत पुलिस अधिकारी  जे.आर. जोशी जी ने राशि वितरण के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि जेबीपी फाउंडेशन सेवारत व रिटायर्ड कर्मियों का एक ऐसा संगठन है जिसमें 155 कर्मी बहुत साधारण परिवेश में पले बढ़े आज भी दूसरे के दर्द को महसूस करते हुए अपने वेतन पेंशन से आंशिक अंशदान कर वर्ष भर छात्रों को विभिन्न माध्यम से वितरित करते रहते हैं उन्होंने छात्रों को मेहनत करने वह अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए सदा प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य  देवेंद्र कंडारी  एनएन पांडे  दिनेश पेनयूली  विनोद चौहान  राजेश पयाल  होशियार सिंह भंडारी ग्राम प्रधान गुमानीवाला  दीपिका व्यास देवेंद्र बेलवाल  रमेश भट्ट श्री धर्मेंद्र हीरा सिलस्वाल मनवीर भंडारी धीरज रागढ़ विनोद पोखरियाल  रुकमा व्यास  सुधा  वर्षा पवार कमला देवी  अनीता एवं संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

मेधावी छात्र-छात्राओं में हेमा गैरोला राजकीय इंटर कॉलेज खदरी को ₹10000, कुमारी साक्षी भटट निर्मल ज्ञान दान अकादमी को ₹10000, कुमारी ज्योति 11 सो रुपए, कुमारी तमन्ना 11 सो रुपए, कुमारी वंशिका 11 सो रुपए कुमारी रिया 1100,को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *