उत्तराखंड

दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना ने पुनर्विचार याचिका को दी मंजूरी

Spread the love

देहरादून। दिल्ली के छावला सामूहिक दुष्कर्म व हत्या मामले में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्‍सेना ने पुनर्विचार याचिका को मंजूरी दे दी है। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों के फैसले को पलटते हुए दोषियों को निर्दोष करार दिया था। जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडि़ता के स्वजन को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। रविवार को मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने अपने दिल्‍ली दौरे के समय पीडि़ता के पिता से मुलाकात कर न्‍याय का भरोसा दिलाया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छावला दुष्कर्म व हत्या मामले में पीडि़त उत्तराखंड की बेटी के माता-पिता से रविवार को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में मुलाकात की थी। इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

गौरतलब हो कि वर्ष 2012 में उत्तराखंड निवासी युवती की दिल्ली में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के आरोपितों को बरी कर दिया था। मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने इस मामले में केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू से बात की है। मामले से संबंधित वकील चारू खन्ना से भी पूरी जानकारी ली गई है। पूरा उत्तराखंड उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड की बेटी के पिता से फोन पर बात की थी और कहा था कि वह जल्द दिल्ली आकर उनसे मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *