सौरभ बहुगुणा साकार कर रहे सर्वोत्तम उत्तराखंड का विजन

सौरभ बहुगुणा साकार कर रहे सर्वोत्तम उत्तराखंड का विजन
Spread the love

देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

minister saurabh bahuguna टीम धामी के प्रभावशाली और क्षेत्र में योजनाओं को लेकर सक्रिय कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी कार्यशैली और विजन से उत्तराखंड को सर्वोत्तम राज्य बनाने की दिशा में तेज़ी से कामयाबी हासिल की है। इसी कड़ी में अपने विभाग के कार्यो की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पशुपालक, दुग्ध पालकों को बेहतर सुविधाएं देना उनकी प्राथमिकता है । कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पशुपालन विभाग में तीन नई योजनाएं जिसमें गोट वैली प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसके अलावा 13 जिलों में प्रोजेक्ट चल रहा है। उन्होंने बताया कि पांच बकरियां लोन लेने पर 11 बकरियां विभाग देता है। इसके अलावा पोल्ट्री वैली योजना को भी शुरू किया गया है।

 

पशुपालन विभाग में तीन नई योजनाएं शुरू की minister saurabh bahuguna

minister saurabh bahuguna

कैबिनेट मंत्री ने बताया की अभी तक 1941 किसानों ने इस योजना का फायदा उठाया है। पशु पालन विभाग के तहत पशुओं की एम्बुलेंस को भी शुरू किया गया है। जिसमें अभी तक चार हजार से ज्यादा कॉल प्राप्त हुई है। मंत्री ने बताया कि किसान क्रेडिड योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए दिए जाते हैं। जिसके तहत 84606 किसान क्रेडिड कार्ड बने हैं।


कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पशुपालन विभाग के तहत पहले कोई फंड नही रहता था। लेकिन अब मुख्यमंत्री लाइव स्टॉक मिशन के तहत फंड जमा है। इसके अलावा गंगा गाय योजना में अब किसान को दो गाय या दो भैंस भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि पहले पांच गाय का प्रावधान था। लेकिन किसानों की मांग पर सरकार ने ये फैसला लिया है।मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड पहला राज्य बना है जिसने भूसे पर 50 फीसदी सब्सिडी दी है। इसके अलावा राज्य में दिसम्बर में 25 फीसदी दूध के उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके साथ ही 13 जिलों में दुग्ध संघ में दुग्ध उत्पादन बढ़ा है।


मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया सरकार बायो गैस प्लांट शुरू करने जा रही है। जिसके लिए किसानों से गोबर भी खरीदा जाएगा।दुग्ध संघ में कुछ कर्मचारी वित्तीय अनियमित्तताओ में शामिल थे। जिसके खिलाफ हँकारि सर्कार ने कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि स्किल डेवलपमेंट विभाग में हमने कई काम किए हैं। पहले आईटीआई से पास आउट बच्चों को आठ से 10 हजार रुपए वेतन शुरू में मिलता थे। लेकिन सरकार की कोशिश के चलते कम्पनियों को आईआईटी में प्रशिक्षण देने के चलते 25 हजार के करीब बच्चों को शुरू में वेतन मिलना शुरू हो रहा है।

ITI करने वाले 16 बच्चों को भेजा गया जापान – सौरभ बहुगुणा


मंत्री बहुगुणा ने बताया कि तीन साल के लिए 3000 हजार बच्चों को टाटा के साथ भी MOU प्रशिक्षण के लिए किया गया है। ITI के बच्चों की मांग पर ड्रेस कोड चेंज किया गया। बच्चों को ड्रेस भी मुफ्त दी जाए इसके लिए सीएम से इस सम्बंध में बात की जाएगी। उन्होंने बताया कि ITI के बच्चों को भी विदेश में भेजने की शुरूआत की गई है। अभी तक 16 बच्चों को जापान भेजा गया है। जबकि सात बच्चों के कॉल लेटर आने वाले हैं।


सौरभ बहुगुणा ने बताया कि फिशरीज में भी कई योजना के तहत काम हो रहा है। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना शुरू की गई है। हमारी सरकार ने क्लस्टर फार्मिंग पर जोर दिया है। एक्वा पार्क भी सितारगंज में बनने जा रहा है।मत्स्य पलकों को दी जाने वाली बिजली पर अब कमर्शियल दर नहीं लगेगी। इसके साथ ही घरेलू दर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि किसानों को प्रति यूनिट 3.5 रुपए की बचत हो रही है। इसके अलावा गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को सरकार में प्राथमिक पर रखा है।उन्होंने भरोसा जताया है कि 2025 तक उत्तराखंड को सर्वोत्तम राज्य बनाने के सीएम धामी के विजन और पीएम मोदी के भरोसे को प्रदेश सरकार मिलकर साकार करेगी।

Mankhi Ki Kalam se

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *