त्याड़ो क्रिकेट कप चैम्पियनशिप में उतरेगी 45 से अधिक क्षेत्रीय टीमें, इन टीमों ने किया नामांकन
यमकेश्वर: यमकेश्वर के त्याड़ो गाढ़ में1 होने वाले गिंदी कौथिग से पहले क्रिकेट का महामुकाबला होगा। इस बार 50 से अधिक टीमें प्रतिभाग करने जा रहे हैं, अभी तक 41 टीमो ने अपना नामांकन कर दिय है।
आयोजनक जुलेड़ी ग्राम सभा के ढोसण युवक मंगल दल से जुड़े सदस्य अरविंद पयाल ने बताया कि इस बार त्याड़ो कप में 42 क्षेत्रीय टीमों ने अपना नामंकन कर दिया है अभी लगभग 4 से अधिक टीम अपना नामांकन जल्दी करवा सकती हैं।
आयोजन कर्ताओ ने बताया कि पहला मैच 25 दिसम्बर 2022 से आरम्भ होगा और 13 जनवरी 2023 को फाईनल मैच होगा। जल्दी ही एक दो दिन में सभी मैचों की समय सारणी जल्दी ही जारी कर दी जायेगी। जिन टीमो ने अपनी सहभागिता दी गई है उनका नाम ये हैं:
इन टीमों ने किया त्याड़ो ग्रामीण कप में प्रतिभाग आप सभी का स्वागत व अभिनंदन त्याड़ो गाड में 🙏🏏
(1)विजनी बड़ी…
(2) laxman झूला किर्केट क्लब…
(3) गंगा भोगपुर..kc11
(4) कुमराणा 11…
(5) उमड़ा (11)
(6) आमड़ी क्रांति कारी..
(7) आमड़ी 2 ( लगान )..
(8)येस करो केस करो दिउली मंडी..
(9) चेलेंजर क्लब किमसार..
(10) ढांगू वारियर्स (प्रदीप रावत जी)
(11) कोड़िया ( B)
(12) बिस्ट क्लब जोगियाणा
(13) चौहान किर्केट क्लब (नांद )
(14) धमान्द धमाल (DD11) कोच मंजीत पयाल
(15) ढोषण (A)
(16) ग्राम सभा जुलेड़ी नव युवक मंगल दल ढोषण
(17) उड़ा टाइगर (11)
(18) माँ विन्दवासनी.
(19) महादेव (11) विकास बडोला जी
(20) मल्ला बणस तूफानी क्लब..
(21) दिउली (11) मणिकूट पर्वत
(22) कुकरेती किर्केट क्लब मागथा.
(23).हिमाल्यन क्लब नीलकंठ.
(24) नीलकंठ फ्रेंड्स क्लब.i
(25).पातली ब्लास्टर
(26) जुलेड़ी स्टार ( 11)
(27) जुड़ा
(28) कुनाव (11)
(29)कोठार पयाल बंदु
(30) बिनक दबँग
(31) टाइगर किर्केट क्लब उड़ा
(32) बास्बा ग्रूप इलेवन
(33) तोली ग्राम सभा
(34) hit S run तिमली अकरा
(35) किमसार ड्रीम इलेवन
(36)तल्ला बनस 11
(37) हिमालयन किर्केट क्लब रामझूला
(38) फालदाकोट
(39) मुसराली
(40) रा. ई. का. गंगाभोगपुर
(41) युवा यमकेश्वर (11)
वही 14 जनवरी को त्याड़ो में गेंद मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।