राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामजी वाला के आदर्श प्रधानाचार्य बलबीर रावत के सेवानिवृत्ति होने पर ग्रामीणों ने दी भावपूर्ण विदाई

यमकेश्वर: यमकेश्वर क्षेत्र के दादा मंडल रामजी वाला स्थित कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय के आदर्श प्रधानाचार्य बलवीर सिंह रावत 31 मार्च 2022 को अपनी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए थे आज ग्रामीणों के द्वारा उनके स्कूल क्षेत्र के लिए किए गए प्रयासों और विद्यालय को एक नई दिशा और दशा ही नहीं दी बल्कि राजकीय कन्या विद्यालय को आदर्श विद्यालय की श्रेणी में स्थापित किया । आपने विद्यालय भवन के रँगरोधन से लेकर उसके सौदर्यीकरण के लिये जो प्रयास किये वह सबके सामने उदाहरण के लिये प्रस्तुत है।
बलवीर सिंह रावत मूल रूप से यमकेश्वर के बुधौली गांव के निवासी हैं इससे पूर्व वह यमकेश्वर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तैनात रहे और वहां पर अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विशेष तौर पर जाने गए आप एक आदर्श विज्ञान विषय के शिक्षक के तौर पर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे । वर्तमान विद्यालय से पहले आपने गंगापुर विद्यालय, कांडाखाल हाई स्कूल, जूनियर स्कूल ताल बादनी , राजकीय हाई स्कूल अमोला में भी कार्यरत रहे। आपने संकुल प्रभारी का चार्ज बखूभी निभाया।
बलबीर सिंह रावत सिर्फ आदर्श शिक्षक ही नहीँ बल्कि व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी और सामाजिक व्यक्ति है। उनके व्यवहार का ही परिणाम रहा है कि उनकी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों ने उन्हें सेवानिवृत्त की बधाई दी लेकिन उन्हें श्रद्धापूर्वक भावनात्मक रूप से विदाई दी।
इस अवसर पर क्षेत्र विधायक रेनू बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन बडोला, ग्राम प्रधान रामजीवाला, सुभाष शुक्ला पूर्व प्रधान श्यामलाल कुकरेती पूर्व प्रधान दिवोगी, विधायक प्रतिनिधि मुकेश देवरानी, गिरीश बडोला शैलेश शुक्ला, सूरज बिष्ट व विद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं अन्य ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।