उत्तराखंड

पौड़ी गढ़वाल के सुदूरवर्ती क्षेत्र नैनीडांडा के रा0 उ0 प्रा0 वि0 चामसैंण एवं रा पू मा विद्यालय बिलकोट में वार्षिकोत्सव का आयोजन

Spread the love

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के सुदूरवर्ती क्षेत्र नैनीडांडा ब्लॉक के रा0 उ0 प्रा0 वि0 चामसैंण में कक्षा 8 के छात्र-छत्राओं की विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मां वीणापाणि की आराधना के साथ किया गया। उसके पश्चात स्वागत गीत, विभिन्न गढ़वाली गीत, नृत्य प्रस्तुत किये गये। महारास के ‘मोहन के मुख पर बंसरी’ गीत ने बहुत सुन्दर समा बाँधा ‘अब लगलो मण्डाण’ पर सभी बच्चों ने झूम कर नृत्य किया। अन्त में विदाई गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सभी उपस्थित सज्जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मोहन गोस्वामी व्यायाम शिक्षक अटल उत्कृष्ट इण्टर मीडिएट कॉलेज हलदुखाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में रामप्यारी देवी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चन्द्र देवरानी प्र0 अ0 चामसैंण व कार्यक्रम का संचालन अंजना कण्डवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के व्यस्थापक के रूप हुकम सिंह एवम श्री अनूप असवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


वहीँ दूसरी ओर पू मा विद्यालय बिलकोट में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे कक्षा 8 के बच्चों को फरेवेल पार्टी भी दी गई इस कार्यक्रम में कक्षा 6,7एवं कक्षा 8 के सभी छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी गई इन छात्र-छात्राओं की जोशपूर्ण प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक अशोक शाह तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष महिपाल सिंह थे एवं कार्यक्रम संचालन परमिन्दर सिंह स0अ0 बिलकोट द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *