स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग देहरादून द्वारा हरेला पखवाड़े पर पौधारोपण
देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य का सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय पर्व स्टेट कॉलेज ऑफ नर्सिग के परिसर में सभी कार्मिकों के द्वारा हरेला पखवाडे पर फलदार पौधे जिसमें आम लीची, नींबू आदि को रोपा गया। संस्थान के स्टाफ के द्वारा हरेला पर्व बड़े बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्टाफ के द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष में संस्थान में पर्यावरण संरक्षण को मध्यनजर रखते हुए फलदार पौधारोपण किया गया।



संस्थान में फलदार वृक्ष लगाते हुए राजकुमार श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रावास में इस तरह के पेड़ लगाये जाने आवश्यक है, क्योंकि इससे छात्रों को शुद्ध वातावरण के साथ भविष्य में फल भी उपलब्ध होगें, जिससे छात्र-छात्राओं एवं कार्मिकों को संस्थान के परिसर में ही शुद्ध वातावरण मिलेगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारी हरीश ममगाई ने कहा कि हमें पौधारोपण करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। हमारा प्रयास रहेगा कि जिन पौधों को हमने लगाया है, उनकी सुरक्षा की जा सके।
इस अवसर पर सुनील नेगी, आशीष चमोली, पंकज पंवार सुरेन्द्र बेलवाल, सुरेन्द्र बिष्ट, उम्मेद सिंह बिष्ट, सचिन बारी, आशीष रूपेण आदि अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।