यमकेश्वर में ऑधी तूफान से विद्युत लाईनें प्रभावित, टैंट और पेड़ टूटे
यमकेश्वर। उत्तराखण्ड में कल मौसम ने अचानक करवट बदली, हल्की बारिश से पहले आये ऑधी तूफान के कारण जीवन अस्त व्यस्त हो गया, पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक आये ऑधी तूफान से जगह जगह पेड़ की टहनियां टूट गयी और बिजली के तार भी टूट गये जिससे कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रही। उॅचाई वाले क्षेत्र जैसे केदारनाथ में बारिश के साथ बर्फबारी हुई है,जिससे मौसम ठंडा हो गया है।
वहीं यमकेश्वर क्षेत्र से सूत्रों के हवाले खबर के अनुसार कल हुए बारिश के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है, और ठंडक हो गयी है, बताया जा रहा है कि हेवंल नदी के किनारे रिजॉर्ट में लगे टैंट आदि ऑधी तूफान में उड़ गये हैं, जिससे व्यवसाय करने वालों को नुकसान हुआ है, वहीं कही जगह बिजली की तारें भी टूट गयी जिस कारण विद्युत व्यवस्था कुछ समय के लिए चरमरा गयी। ऑधी तूफान आने के कारण आम की फसल प्रभावित हो गयी है, जिससे बागवानी करने वालों का काफी नुकसान हुआ है।